शव के वारिस की तलाश में RCF पुलिस

संवाददाता/ मुंबई। आरसीएफ पुलिस (RCF Police) की हद में एक अज्ञात युवक का शव लालडोंगर स्थित ट्रांबे रेलवे यार्ड के चिक्कलवाडी परिसर में मिला है। शव का चेहरा कुचल जाने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। हालांकि पुलिस ने इस मामले को गुनाह क्रमांक 375/19 व आईपीसी की धारा 302, 201 के तहत दर्ज कर लिया है। फिलहाल अज्ञात शव के परिजनों की तलाश की जा रही है। ताकि मृतक का अंतिम संस्कार आदि विधिवत तरीके से किया जा सके। इसके अलावा पुलिस ने मृतक की जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 दिसंबर की रात पुलिस को सूचना मिली की रेलवे पटरी पर एक लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही आरसीएफ पुलिस स्टेशन के अधिकारी व उनके सहकर्मी घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर अपने कब्जे में ले लिया। मृतक की उम्र 32-38 के बीच आंकी जा रही है। घटना स्थल पर आस-पास के लोग मौजूद थे। 3 दिसंबर से आरसीएफ पुलिस द्वारा उक्त शव के परिजन या उसके परिचित की तलाश कर रही है। लेकिन अब तक कोई सामने नहीं आया।

इसे देखते हुए आरसीएफ पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त श्रीकांत देसाई व वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक सोपन भीकाजी निगोठ के मार्गदर्शन में विशेष दल का गठन किया गया है। इस दल में पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सोणावणे, सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष कदम और पुलिस उपनिरीक्षक संतोष डांगे व उनके मातहत काम करने वाले इस मामले की जांच कर रहे हैं।

फिलहाल पुलिस ने इस मामले को गुनाह क्रमांक 375/19 व आईपीसी की धारा 302, 201 के तहत दर्ज किया है। पुलिस को शक है की अज्ञात युवक की हत्या की गई है। इसके लिए आरसीएफ पुलिस ने मुंबईकरों से अपील की है की इसे जानने वाले 022 25541690, 8108811777, 9850501276, 8850655515 या 8805027626 पर संपर्क कर सकते हैं। मृतक की जानकारी देने वालों के लिए पुलिस ने इनाम देने की घोषणा की है।

 278 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *