मुंबई। दुनियाभर में क्रिसमस का जश्न शुरू हो चुका है, इसके सेलिब्रेशन की खूब धूम है। सांता क्लॉस इस मौके पर खुशियां लेकर आने वाला माना जाता है, जो खास कर बच्चो में खुशियां बांटता है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स द्वारा ‘चार्ली चैपलिन 2’ का ख़िताब पाने वाले राजन कुमार ‘चार्ली’ अब ‘सांता क्लॉस’ के रूप में रविवार 23 दिसंबर को मुंबई में बच्चों का मनोरंजन करेंगे और गिफ्ट देंगे।
‘शहर मसीहा नहीं’ और ‘नमस्ते बिहार’ जैसी कई हिंदी फिल्मो के हीरो राजन कुमार इस बार क्रिसमस से कुछ दिन पहले ही संता क्लॉस बनकर बच्चों में खुशियां बांटने जा रहे हैं। जी हां, वह रविवार 23 दिसंबर को दोपहर 4:30 बजे कार्निवाल सिनेमा, गोरेगांव (वेस्ट) में, शाम 6:30 बजे तारापुर टावर सोसायटी, अंधेरी (वेस्ट) में और रात 8:30 बजे गलेरिया हीरानंदानी गार्डन, अंधेरी (ईस्ट) में बच्चों का मनोरंजन करेंगे और गिफ्ट देंगे।
इसके अलावा शाम 5:30 बजे लोखंडवाला सर्किल के पास लोगों को और खासकर बच्चों को स्वच्छता अभियान और पर्यावरण के बारे में बताएंगे। आपको बता दें कि ग्रीन सांता के रूप में राजन कुमार पहले ही एक रिकॉर्ड बना चुके हैं और अब लगता है कि एक बार फिर वह कोई बड़ा कारनामा करने जा रहे हैं।
415 total views, 1 views today