ऐतिहासिक होगा रविवार को विधानसभा की बैठक

प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। महाराष्ट्र के इतिहास में पहली बार रविवार के दिन भी विधानसभा सत्र की बैठक होने वाली है। राज्य सरकार द्वारा एस जी एस टी के मुद्दे पर तीन दिवसीय विधानसभा सत्र की बैठक विशेष तौर से 20, 21 और 22 मई 2017 को बुलाया गया है। राजनीति के जानकार बताते हैं की इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ।

बहरहाल राजनीति के जानकारों के मुताबिक एस जी एस टी (राज्य वस्तु व सेवा कर) के मुद्दे को लेकर राज्य सरकार परेशान है। क्योंकि महाराष्ट्र में एस जी एस टी लागू होने से सरकार को करीब 20 हजार करोड़ का फटका लग सकता है। इन्ही कारणों के मद्देनजर फडणवीस सरकार ने आनन फानन में तीन दिवसीय विधानसभा की बैठक बुलाई है।

इन तीन दिनों में रविवार भी शामिल है। जानकार बताते हैं कि महाराष्ट्र के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। जबकि एक अन्य जानकार का कहना है कि महाराष्ट्र की भाजपा सरकार द्वारा पहली बार राज्य के सभी करों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इससे महारष्ट्र की जनता को लाभ होगा। इस बार के विशेष विधानसभा सत्र में यह फैसला लेने की कोशिश की जाएगी की राज्य में वसूले जाने वाले सभी प्रकार के करों (टैक्सों) को जोड़ कर एक साथ एक कर के रूप में वसूली की जाएगी।

अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि तीन दिवसीय इस बैठक में क्या नतीजा निकलता है। चूंकि एक तरफ विपक्ष और दूसरी तरफ भाजपा की सहयोगी रही शिवसेना राज्य सरकार के इस सुझाव पर कितना अमल करती है।

 457 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *