पनवेल में BJP, भिवंडी और मालेगांव में कांग्रेस की जीत

मुंबई। पनवेल महानगरपालिका में बीजेपी की भरी बहुमत से जीत हुई है। जबकि कांग्रेस भिवंडी-निजामपुर और मालेगांव में पूर्ण बहुमत से सत्ता में आई और सबसे बड़ी पार्टी बनी। हालांकि, कांग्रेस को मालेगांव में सहयोगी दल एनसीपी का साथ लेना पड़ेगा। यहां एनसीपी के साथ जनता दल (एस) अपना खाता खोलने में कामयाब रही। बता दें कि मुस्लिम बहुल भिवंडी और मालेगांव महानगरपालिका के चुनाव पर देश भर की नजरें टिकी हुई थीं।

पनवेल महानगरपालिका में पहली बार हुए चुनाव में बीजेपी को 78 सीटों में से 51 सीटें मिलीं। जबकि बीजेपी की सहयोगी शिवसेना खाता तक नहीं खोल सकी।
शेतकरी कामगार पार्टी को 23 और कांग्रेस व एनसीपी को 2-2 सीटें मिलीं।

मुंबई से सटी भिवंडी-निजामपुर मनपा चुनाव में कांग्रेस ने 90 में से 47 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया। यहां बीजेपी ने ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था, उसे केवल 19 सीटें मिलीं। शिवसेना को 12 सीटें मिलीं। कोकण विकास आघाडी और रामदास आठवले की आरपीआई को 4-4 सीटें मिलीं। ओवेसी की पार्टी एमआईएम यहां खाता खोलने में नाकाम रही।

मालेगांव में कांग्रेस को 84 में से 28 सीटें मिलीं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस की सहयोगी एनसीपी (20) रही। यहां सत्ता के लिए 43 सीटों की जरूरत है। माना जा रहा है कांग्रेस और एनसीपी मिलकर मालेगांव महानगरपालिका पर राज करेंगी। बीजेपी ने यहां कई मुस्लिम उम्मीदवार उतारे, लेकिन उसकी रणनीति विफल रही। महाराष्ट्र में हाल ही जोर-शोर से एंट्री करने वाले जनता दल (सेक्यूलर) को 6 सीटें मिली हैं।

 240 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *