नए साल पर 2071 बेवड़ों पर कार्रवाई

ठाणे। नए साल के स्वागत में कुछ लोगों को शराब सेवन करना भारी पड़ गया है और ठाणे पुलिस ने इन पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए कुल 42 लाख रुपए दंड के रूप में वसूला है। ठाणे पुलिस आयुक्तालय परिसर में शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले 2071 लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। इन लोगों ने दंड के रूप में पैसे तो भरे ही है साथ ही सभी के लाइसेंस भी जब्त किए गए हैं।

बता दें कि अब पुलिस की तरफ से सभी के खिलाफ न्यायालय में मामला दायर किया जायेगा। उसके बाद सभी के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त किया जायेगा। आगे न्यायालय तय करेगा कि लाइसेंस कितने वक्त तक निरस्त रहेगा। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी अनिल मांगले के अनुसार न्यूनतम तीन माह और अधिकतम 6 माह के लिए लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है। मांगले ने बताया कि प्रत्येक से बतौर जमानत और दंड 2-2 हजार रुपया लिया गया है और उस पर भी न्यायालय अंतिम मुहर लगाएगा।

पिछले साल 1327 लोगों की धरपकड़ की गई थी। इस साल शराबी वाहन चालकों की संख्या में वृद्धि हुई है। ट्राफिक विभाग के डीसीपी अमित काले ने बताया कि ठाणे पुलिस आयुक्तालय परिसर के ठाणे शहर, कलवा, मुंब्रा, दिवा, भिवंडी, कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर -अम्बरनाथ तथा बदलापुर में 54 चेक प्वाइंट बनाये गए थे और कुल 500 पुलिस अधिकारियों और जवानो को काम पर लगाया गया था।

ट्रैफिक पुलिस की तरफ से वाहन चालकों पर नजर रखने के लिए कार्यवाई सोमवार की दोपहर 3 बजे शुरू की गयी थी, जो मंगलवार की सुबह 5 बजे तक चली। आयुक्तालय में 60 ब्रेथ अनालायजर का उपयोग शराबी वाहन चालकों को पकड़ने के लिए किया गया। पुलिस की तरफ से दुपहिया वाहन पर शराब पी कर पीछे बैठने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी।

 


 277 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *