बेटी के गम में पिता ने की आत्महत्या

शव यात्रा में तोड़-फोड़

संवाददाता/ मुंबई। 30 मार्च से लापता नाबालिग बेटी के गम में परेशान पिता ने 13 अक्टूबर 2019 को लोकल ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। आज 22 अक्टूबर को मृतक पंचाराम मोतीजी रिठाडिया (Pancharam Motiji Rithadia) के अंतिम यात्रा में करीब आठ से दस हजार लोग शामिल हुए। इस यात्रा में पुलिस के खिलाफ तरह -तरह की नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने शव को ठक्कर बप्पा कॉलोनी (Thakkar Bappa Colony) से लेकर कुर्ला पूर्व रेलवे स्टेशन (Kurla East Railway Station), नेहरूनगर पुलिस स्टेशन (Nehru Nagar Police Station), स्वस्तिक चेंबर (Swastik Chember) से होते हुए सायन ट्रांबे हाईवे (Sion-Trombay Highway) को जाम कर दिया।

इसके बाद यह यात्रा चेंबूर के शमशान भूमि (Chembur Shamshan Bhumi) ले जाया गया। यहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। गौरतलब है की नाबालिग छात्रा को ढूंढने में नाकाम रही पुलिस और उसके पिता द्वारा आत्महत्या करने के मामले को लेकर ठक्कर बप्पा कालोनी के निवासी व चर्मउद्योग से जुड़े लोगों ने बड़े पैमाने पर शव यात्रा निकाली। इस यात्रा में स्थानीय विधायक मंगेश कुडालकर व उनके कार्यकर्ता भी शामिल थे।

बताया जाता है की 30 मार्च से लापता नाबालिग बेटी के गम में डूबे पिता पंचाराम रिठाडिया ने 13 अक्टूबर 2019 को तिलक नगर रेलवे स्टेशन के करीब लोकल ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था। उक्त सुसाइड नोट में कथित तौर पर 6 लोगों के नाम थे। नामजद लोगों को नेहरूनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सीआई 131/ 2019 मामले में पुलिस ने सीमा घनश्याम कुलदीप (42) नामक महिला के साथ बागचंद बियाराम फुलवरिया (23) और मदन लाल शिवनाथ राम फुलवरिया (47) को गिरफ्तार किया है। वहीं सीआर 355/ 19 में ठक्कर बप्पा हैंड मेड वेलफेयर मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनवर मुनव्वर शेख (36), नैनूराम हिराराम फुलवरिया (30) और पप्पू पुसाजी उजर फुलवरिया (52) को आईपीसी की धारा 306, 34 के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प

बताया जाता है की 22 अक्टूबर को स्व. पंचाराम रिठाडिया के अंतिम यात्रा में करीब आठ से दस हजार लोग शामिल हुए। शव यात्रा के दौरान उर्मशी बप्पा चौक (Umarshi Bappa Chowk) पर स्थित छगन मीठा पेट्रोल पंप (Chhagan Mitha Petrol Pump) परिसर में प्रदर्शनकारियों ने सुमननगर ट्रैफिक पुलिस (Suman Nagar Traffic Police) के सीनियर इंस्पेक्टर प्रवीण तेजाले के साथ बदसलूकी की। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीआर 355/18 के आरोपियों को अदालत के आदेश पर सीआई 131/2019 मामले के साथ जोड़ने की कवायद पूरी की जाएगी। आरती की मां मंजू देवी के अनुसार पुलिस की गिरफ्त में आई सीमा कुलदीप कई बार मेरे घर पर आकर धमकी दे चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि दसवीं पास करने के बाद 11वीं की एडमिशन के जद्दोजेहद में लगी 17 साल की नाबालिग छात्रा आरती पंचाराम रिठाडिया (Aarti Pancharam Rithadia) अचानक 30 मार्च को ठवकर बप्पा कालोनी स्थित यशवंतनगर गल्ली नंबर दो से लापता हो गई। उसके परिजनों ने काफी तलाश करने के बाद उसके लापता होने की शिकायत नेहरूनगर पुलिस में 31 मार्च को दर्ज कराई थी। करीब 6 माह बीतने के बाद भी आरती का कोई पता नहीं चल पाया।

इससे हताश उसके पिता पंचाराम रिठाडिया ने 13 अक्टूबर को तिलक नगर रेलवे स्टेशन के करीब लोकल ट्रेन के सामने कूद कर आत्महया कर ली। इस मामले को सुलझाने के लिए नेहरूनगर पुलिस द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है। वहीं शव यात्रा में शामिल लोगों ने सीएसटी रोड पर स्थित छगन मीठा पेट्रोल पंप के पास पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जोरदार झड़प होने की जानकारी मिली है। कयास लगाया जा रहा है कि अब इस मामले के साथ पुलिस के साथ मारपीट का मामला भी जुट सकता है।

 466 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *