नेहरूनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा ठग

मुंबई। अखिल भारतीय मानव अधिकार सेवा संघ के कुर्ला वार्ड आध्यक्ष गोपाल सुगनाराम डाबी को ठगी के मामले में नेहरूनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार डाबी को अदालत ने 11 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस को शक है कि डाबी एडमिशन और संघ का कार्ड आदि बनाने के नाम पर कई लोगों से ठगी की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुर्ला पूर्व के ठक्कर बप्पा कालोनी निवासी भरत लखिया की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोपाल सुगनाराम डाबी (37) को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि 3 अगस्त को भरत लखिया ने डाबी की शिकायत नेहरूनगर पुलिस के सीनियर पीआई विलास शिंदे से की थी। उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शिंदे ने इस मामले की जांच का जिम्मा एपीआई संतोष कांबले को दी।

इस मामले की जांच कर रहे कांबले ने काफी तहकीकात के बाद गोपाल डाबी को 5 अगस्त को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया। जहां उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। नेहरूनगर पुलिस ने गोपाल डाबी पर आईपीसी की धारा 420, 509, 506, 504, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

जांच पूरा नहीं होने के कारण डाबी की हिरासत बढ़ा दी है, अब उसे 11 अगस्त को पेश किया जाएगा। एपीआई कांबले ने बताया की डाबी की गिरफ़्तारी के बाद कई अन्य लोग उसके खिलाफ शिकायत करने आ रहे हैं। लेकिन पुख्ता सबूत नहीं होने के कारण फिलहाल डाबी सरगना की मास्टरमाइंड की तलाश जारी है। उन्होंने बताया की इस मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती है।

 


 891 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *