मनपा शौचालय बनाए, नहीं तो आंदोलन तय

मनपा आयुक्त ने दिया 25 शौचालय बनाने का आदेश

मुंबई। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 24 अक्टूबर को तत्काल शौचालय बनाने की मांग को लेकर देवनार स्थित मनपा एम पूर्व कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इसके अलावा पार्टी के प्रतिनिधमंडल ने वार्ड अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर यह कारवां अबू आसिम आजमी के नेतृत्व में मनपा आयुक्त अजोय मेहता से मुलाकात की।

आजमी ने बताया कि एक तरफ फडणवीस सरकार खुले में शौच मुक्त का दावा करती है, लेकिन मानखुर्द, गोवंडी जैसे इलाके में लोगों को शौचालय की सुविधा नहीं होने के कारण खुले में शौच के लिए मजबूर हैं। आजमी ने शौचालय के मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया था, तो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वादा किया कि मानखुर्द शिवाजी नगर में नए शौचालय बनाये जाएंगे और जर्जर शौचालय तत्काल दुरुस्त किये जाएंगे।

वित्त मंत्री से मुलाकात के बाद उन्होंने मनपा आयुक्त अजोय मेहता को निर्देश दिया कि यथाशीघ्र शौचालय बनवाया जाए। इस पर मनपा आयुक्त ने वादा किया था कि फरवरी 2018 तक सभी 95 जर्जर शौचालय दुरुस्त कर दिए जाएगा। लेकिन आठ माह बीतने के बाद भी शौचालय बनना तो दूर टेंडर तक नही निकला गया है। इसे मनपा की लापरवाही कहें या…?

मानखुर्द- गोवंडी शिवाजी नगर विधानसभा में सैकड़ों शौचालय जर्जर और खस्ताहाल हैं। आजमी ने कहा कि एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार मुंबईवासियों को खुले में शौच से मुक्त कराने का दावा करती है, लेकिन मानखुर्द शिवाजी नगर इलाके में लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं। क्योंकि यहां पर्याप्त संख्या में शौचालय नही हैं। उन्होंने कहा कि खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए अभियान भी चलाया जाता है। इतना ही नहीं शौचालयों पर करोड़ों रुपए खर्च किये जाते हैं, लेकिन शौचालय का पता ही नहीं है।

इन्हीं मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी ने वार्ड कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया, लेकिन वार्ड अधिकारी से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर यह प्रतिनिधिमंडल मनपा आयुक्त से मिला। यहां मनपा आयुक्त ने आश्वासन दिया कि 25 शौचालय तत्काल दुरुस्त कर नागरिकों को सौंपा जाएगा।

धरना प्रदर्शन में आजमी के साथ मनपा में सपा गट नेता रईस शेख, मुंबई प्रदेश के जेनरल सेक्रटरी मेराज सिद्दीकी के आलावा राजेंद्र बहादुर यादव, मौलाना अजीजुल्लाह खान, मौलाना अब्दुल मोईद फूलपुरी, रामाशंकर तिवारी, इशाक शेख, दृगेश यादव, रुखसाना सिद्दीकी, अख्तर कुरैशी, फहद आजमी, आयशा रफीक शेख, अय्यूब शेकासन, मौलाना शब्बीर मजाहिर, मुस्तकीम खान, नदीम कुडालकर, इमरान चाचा, जुल्फिकार आजमी, आशीष ठाकुर, निसार खान, यूनुस शेख, साजिद सिद्दीकी, चंद्र प्रकाश यादव, फवाज मेमन, गिरिजा शंकर यादव, नजीम सिद्दीकी, अरफात शेख, आदिल खान आजमी, वसीम सैयद, अफजल कुरैशी, जमीर खान उर्फ बबलू सहित पार्टी के तमाम कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

 


 359 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *