भाजपा नगरसेवक के कार्यालय में तोड़-फोड़

मुंबई। हाल ही में पानी की समस्यां झेल रहे वार्ड क्रमांक 164 की जनता ने भाजपा नगरसेवक हरिश भांर्दिगे के जनसंपर्क कार्यालय में जमकर तोड़-फोड़ किया और उनके पीए की धुलाई कर दी। भांर्दिगे इससे पहले भी इसी वार्ड से नगरसेवक रह चुके हैं। इसके बावजूद जल समस्याओं को सुलझाने में नाकाम रहे हैं। तोड़-फोड़ के बाद नगरसेवक द्वारा चिरागनगर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 महिलाओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां अदालत ने महज सात-सात हजार के निजी मुचलके पर सभी को रिहा कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार करीब छह महीनों से कतरा-कतरा पानी के लिए तरस रहे साकीनाका स्थित अशोकनगर, गुरूदत्त चाल, राधाबाई चाल और जागृति चाल के लोगों ने पेयजल के मुद्दे पर नगरसेवक सहित मनपा के जल विभाग व अन्य सबंधित विभागों से पत्राचार भी किया लेकिन कोई नतीजा न निकलता देख लोगों ने यह कदम उठाया।

मौजूदा समय में वार्ड क्रमांक 164 के भाजपा नगरसेवक हरिश भांर्दिगे के खिलाफ लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस में मामला दर्ज होने के कारण सुभद्र वटकर नामक 80 वर्षीय महिला बीमार हो गई। वहीं जल समस्याओं का समाधान के लिए नगरसेवक कार्यलय में पहुंची ज्योति घोर्के नामक गर्भवती महिला पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस मामले में अंतुश प्रभू कदम व उनकी पत्नी अंबीका अंतुश कदम ने बताया की हम लोग अपनी समस्याओं को लेकर नगरसेवक के कार्यालय में गये थे।

लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में उनके पीए राधेशाम के साथ लोगों की हाथा पाई हो गई। इस मामले में भाजपा नगरसेवक हरिश भांर्दिगे से उनके मोबाईल पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने ने रिंग होने के बाद भी फोन रिसिव नहीं किया। क्या हुआ था नगरसेवक के कार्यालय में खुद देखें।

 415 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *