म्हाडावासियों को मिलेगा 508 वर्गफीट घर-वायकर

मुंबई। जान जोखिम में डालकर म्हाडा की जर्जर इमारतों में रहने वालों के लिए खुशी की खबर है। मुंबई की 56 म्हाडा कालोनियों के विकास के लिए नियमावली 33 (5) क्रमांक के तहत पुनर्विकास करते समय म्हाडा कालोनियों के रहिवासियों को 508 वर्गफूट का घर मिलेगा। यह घोषणा गृहनिर्माण राज्यमंत्री रविंद्र वायकर ने की है। उन्होंने कहा की यह सब शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर की वजह से संभव हो पाया है।

गौरतलब है कि मुंबई की म्हाडा इमारतों के जर्जर हालत को लेकर शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर ने उसके पुनर्विकास को लेकर काफी समय से पत्र व्यवहार किया। विधायक कुडालकर की मांगों पर गौर करते हुए सरकार ने 56 म्हाडा कालोनियों के पुनर्विकास को 33 (5) कालम के तहत मंजूरी दी है।

गृहनिर्माण राज्यमंत्री रविंद्र वायकर द्वारा म्हाडा इमारतों के पुनर्विकास में काफी मेहनत किए जाने की वजह से गत्‌ दिनों कुर्ला के विधायक मंगेश कुडालकर के नेतृत्व में रहिवासियों की ओर से वायकर का भव्य सत्कार समारोह का आयोजन किया गया। अपने स्वागत समारोह में गृहनिर्माण राज्यमंत्री रवींद्र वायकर ने कहा कि जिन म्हाडा इमारतों का पुनर्विकास तो हो चुका है लेकिन कुछ कानूनी अड़चनों से उनका ऑक्युपेशन सर्टिफिकेट नहीं मिला है।

वहीं जल्द ही मिलने का आश्वासन भी गृहनिर्माण राज्यमंत्री ने दिया। इसी तरह म्हाडा कालोनियों में पानी की पाइपलाइन मलनिस्सारण की सुविधा उपलब्ध होगी। इस दौरान म्हाडा के मुख्य अधिकारी सुभाष लाखे शिवसेना विभाग संघटक राजश्री देसाई, नगरसेविका मोरजकर, पूर्व नगरसेवक बाला नाईक आदि उपस्थित थे।

पुनर्विकास का मार्ग शीघ्र शुरु करें- मंगेश कुडालकर
लंबे समय से जर्जर म्हाडा इमारतों में रहने वाले रहिवासियों को सरकार ने न्याय दिया है। शीघ्र ही म्हाडा में उक्त प्रस्ताव आएगा। इसे शीघ्रताशीघ्र लागू करने का सकारात्मक कदम उठाने की मांग कुर्ला विधायक मंगेश कुडालकर ने की है।

 338 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *