जल्दी दौड़ेगी गोरेगांव तक लोकल हार्बर

मुंबई। नया साल मुंबईकरों के लिए कईं खास सौगात लेकर आ रहा है। उपनगरीय स्टेशनों पर बहुत से परिवर्तन नजर आने वाले हैं। हाल ही में एसी लोकल चलाई जा चुकी है और 2018 की शुरुआत के साथ ही इसका विस्तार विरार तक हो जाएगा। एसी लोकल के बाद मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर सबसे बड़ा विस्तार होने जा रहा है। सीएसएमटी से अब तक अंधेरी तक चलने वाली हार्बर लाइन की सेवाओं को गोरेगांव तक चलाया जाएगा। हार्बर लाइन के विस्तार का काम मुंबई रेल विकास निगम (एमआरवीसी) के द्वारा मुंबई अर्बन ट्रांसपोर्ट प्रॉजेक्ट-2 (एमयूटीपी-2) के तहत किया गया है। शनिवार को एमआरवीसी और पश्चिम रेलवे द्वारा इसका संयुक्त परीक्षण किया गया।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को हार्बर लाइन पर गोरेगांव स्टेशन तक ईएमयू ट्रेन का सफल परीक्षण किया गया है। कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी को भी मंजूरी के लिए अनुमोदन भेजा जा चुका है। उम्मीद है कि दो सप्ताह में सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। इस परियोजना का क्रियान्वयन करने वाली एमआरवीसी के प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया कि सभी स्टेशन पूरी तरह से तैयार हैं। रेलवे चाहे, तो कल से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकता है। नई लाइनों को मौजूदा लाइनों से पास बिछाया गया है, जिस पर रेलवे बोर्ड से भी कुछ औपचारिकताएं करनी पड़ती हैं।

पश्चिम रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ‘हार्बर लाइन का इस्तेमाल करते हुए चर्चगेट से अंधेरी के बीच चल रही सेवाओं में से कम से कम 20 सेवाओं को गोरेगांव तक विस्तारित किया जा सकता है। अंधेरी में भी भीड़ कम होगी। इनमें से 3-4 सर्विस सुबह और शाम के व्यस्त समय में भी चलाई जा सकेंगी।’ सीएसएमटी से अंधेरी के बीच अभी 91 सेवाएं चलाई जाती हैं। ये सेवाएं जब गोरेगांव तक चलने लगेंगी, तब सीएसएमटी से गोरेगांव तक यात्रियों को सेवाएं मिलने लगेंगी।

एमआरवीसी द्वारा हार्बर लाइन के गोरेगांव तक विस्तार का काम जून 2014 में ही पूरा कर दिया जाना था। इस परियोजना से प्रभावित लोगों द्वारा कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद इस काम में देरी होती गई। फिलहाल तमाम बाधाओं को दूर कर हार्बर लाइन विस्तार संबंधी सभी काम पूरे कर लिए गए हैं। पिछले कुछ वर्षों में गोरेगांव (पश्चिम) के दिंडोशी और गोरेगांव (पूर्व) लिंक रोड पर जनसंख्या बढ़ी है। गोरेगांव तक विस्तार किए जाने के बाद इन इलाकों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

 677 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *