मुंबईकरों के लिए मेट्रो’ बनी मुसीबत, लोकल का सहारा

मुंबई। मेट्रो के काम ने मुंबई की रफ्तार को लगातार कम किया है। इससे घड़ी के कांटों पर चलने वाला शहर सुस्त हो गया है। मेट्रो के काम के कारण मुंबई की सड़कें संकरी हो चुकी हैं। पूरे वेस्टर्न एक्सप्रेस हाई-वे पर मेट्रो के काम के बेरिकेड्स लगे हुए हैं। अंधेरी के गोखले ब्रिज हादसे के बाद कई रेल ओवर ब्रिजों पर भी ट्रैफिक प्रभावित हुआ है।

इसके अलावा, पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के बाद लोगों ने निजी वाहनों का इस्तेमाल कम किया है। बोरीवली निवासी विमल जोशी कमला मिल स्थित अपने कॉर्पोरेट ऑफिस तक आने के लिए कार का इस्तेमाल करते थे, अब वे एसी लोकल में सफर करते हैं। इन हालात में बेस्ट बसों और काली-पीली टैक्सियों की कमाई भी घट गई है। नतीजतन लोकल ट्रेनों में यात्रियों की संख्या 6.51 प्रतिशत बढ़ी है। इस दौरान रेलवे की कमाई में भी 8.80 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।

टैक्सी की कमाई घटी
मुंबई टैक्सीमेन्स यूनियन के महासचिव ए.एल. क्वाड्रोस के अनुसार, ‘ट्रैफिक जाम और मेट्रो के काम के कारण काली-पीली टैक्सियों के लंबी दूरी के भाड़ों में लगभग 20 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई है।’ व्यापारी दहिसर हाई-वे से दवा बाजार, वाडी बंदर, भुलेश्वर और मस्जिद बंदर जैसे मार्केट में आने के लिए टैक्सी लेते थे। उनकी टैक्सियां और भाड़ा, दोनों फिक्स होते थे, लेकिन कुछ महीनों से लगातार ट्रैफिक जाम लगने के बाद इन लोगों ने फिक्स टैक्सियां छोड़ दी हैं। वे लपकल से सफर करने लगे हैं।

* 10.39 करोड़ यात्रियों ने लोकल में सफर किया था अगस्त 2017 में
* 60.55 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी रेलवे को
* 11.07 करोड़ लोगों ने यात्रा की है अगस्त 2018 में
* 65.87 करोड़ रुपये कमाए रेलवे ने

कहां पड़ रहा असर

  •  मेट्रो परियोजना के तहत हाल में लोखंडवाला-विक्रोली के बीच छठी लाइन का काम शुरू हुआ है
  • इससे जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड के हिस्से में पवई और लोखंडवाला इलाके में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।
  • दक्षिण मुंबई के कुछ हिस्सों, लिंक रोड, एलबीएस रोड, वेस्टर्न और ईस्टर्न हाई-वे पर मेट्रो के बेरिकेड्स के कारण ट्रैफिक प्रभावित हुआ है।

 


 335 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *