चाइनीज मांझे से 130 पक्षी घायल

मुंबई। हर साल की तरह इस बार भी मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी के कारण मुंबई में 70 से ज्यादा पक्षियों के घायल होने की खबर है। सभी पक्षियों को इलाज के लिए परेल स्थित जानवरों के अस्पताल में ले जाया गया। वहीं, ठाणे जिले के मीरा-भायंदर इलाके में 60 से अधिक पक्षी घायल हो गए। ज्यादातर पक्षियों को पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाले मांझे खासकर जानलेवा चाइनीज मांझे से चोट पहुंची है। कई पक्षियों के तो पंखे तक कट गए हैं। परेल स्थित जानवरों के अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह से ही घायल पक्षी अस्पताल आने लगे थे। दिन के चढ़ने के साथ ही घायल पक्षियों की संख्या भी बढ़ने लगी और शाम तक 70 पक्षियों को इलाज किया गया।

अस्पताल के प्रमुख जेसी खन्ना ने कहा कि उपचार के लिए अस्पताल लाए गए ज्यादातर पक्षियों में कबूतर ज्यादा थे। पतंगबाजी से घायल हुए 28 कबूतर, 3 चील, 2 उल्लू , 4 कोयल और दो तोतों को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया। कुल 32 पक्षियों को बगैर अस्पताल लाए उपचार दिया गया था। मांझे के कारण कई पक्षियों के पंख, पैर, गले कट गए थे। वहीं कुछ धागे में फंसकर जमीन पर गिर गए थे। उन्होंने कहा, ‘वैसे तो किसी भी तरह के पतंग के धागे से पक्षी घायल हो सकते हैं, लेकिन चाइनीज मांझा पक्षियों के लिए ज्यादा घातक होता है। यह इतना तेज होता है कि पलक झपकते ही पक्षियों के कई हिस्सों में गहरी चोट दे जाता है।

वहीं चाइनीज मांझे की चपेट में आने से ठाणे जिले के मीरा-भायंदर में 60 से अधिक पक्षी घायल हुए, जिनमें से 15 कबूतरों की मौत हो गई। भाईंदर (प.) में जैन अलर्ट ग्रुप ने 46 घायल कबूतरों का इलाज किया। पिछले वर्ष भी संस्था को 107 घायल कबूतर मिले थे, जिनमें से 7 की मौत हो गई थी। घायल पक्षियों को 2-3 दिन इलाज के पश्चात छोड़ दिया जाता है। बता दें कि नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 2017 में अपने एक फैसले में चाइनीज मांझे पर बैन लगा दिया था, लेकिन प्रतिबंध के बाद भी यह मांझा बाजार में लगातार बिक रहा है।

पशु अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ ऐनिमल्स (पेटा) इंडिया के प्रवक्ता निकुंज शर्मा का कहना है कि दिल्ली की तरह महाराष्ट्र सरकार को भी हर तरह के मांझे पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। जब तक ऐसा नहीं होगा, हर साल बेजुबान पक्षी पतंगबाजी का शिकार होते रहेंगे। अगर किसी को कोई घायल पक्षी या जानवर कहीं मिलता है, तो मदद के लिए 022-24137518 और 24135285 पर संपर्क कर सकते हैं।

 


 943 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *