रायगढ़ भूषण से सम्मानित हुए म्हाडीक

मुश्ताक खान/ मुबंई। कैंसर के मरीजों को शरण देने वाले नाना पालकर स्मृति समिति (Nana Palkar Smriti Samiti) के व्यवस्थापक कृष्णा तुकाराम म्हाडीक को 2019 रायगढ़ भूषण (Raigad bhushan) से सम्मानित किया गया। यह सम्मान बुधवार शाम को विशेष कार्यक्रम के दौरान सांसद सुनील तटकरे के हाथों दिया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मीनाक्षी पाटील, जिलापरिषद उध्यक्ष आदिती तटकरे व अन्य गणमान्य मौजूद थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिलापरिषद द्वारा प्रति वर्ष शिक्षा, सामाजिक आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले नागरीक को रायगढ़ भूषण से पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। अलीबाग स्थित पी एन पी नाटागृह में आयोजित सम्मान समारोह में मुंबई के नाना पालकर स्मृति समिति के व्यवस्थापक कृष्णा तुकाराम म्हाडीक को कैंसर से पीड़ितों की मदद करने व उनके लिए श्रण की व्यवस्था करने के एवज में वर्ष 2019 का सर्वश्रेष्ठ महाराष्ट्र राज्य, रायगढ़ भूषण से नवाजा गया।

समिति से व्यवस्थापक म्हाडीक द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले कैंसर के मरीजों की यथासंभव मदद करते हैं। म्हाडीक द्वारा मरीजों को मुफ्त में भोजन व सस्ते दर डायलिसिस आदि कराया जाता है। बताया जाता है कि नाना पालकर स्मृति समीति परेल पूर्व कैंसर हॉस्पिटल (टाटा मेमोरियल सेंटर) के करीब है। समिति से व्यवस्थापक म्हाडीक का चयन राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा किया गया था।



 1,345 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *