फाउंडेशन की संस्थापिका की पुण्यतिथि पर रो पड़े मरीज

मुश्ताक खान/ मुंबई। कैंसर मरीजों की मददगार लक्ष्मी दिनेश तहिलयानी फाउंडेशन (Laxmi Dinesh Tahiliani Foundation) की संस्थापिका स्व. लक्ष्मी तहिलयानी की प्रथम पुण्यतिथि पर कई मरीजों को फूट- फूटकर रोते हुए देखा गया। सायन कोलीवाडा स्थित हनुमान टेकड़ी के श्री अशोक सिंघल रुग्णसेवा सदन शिव कल्याण केंद्र में मनाया गया। इस अवसर पर वीएसपी कोकण प्रांत के सचिव रामचंद्र रामुका ने अपने प्रवचन से उपस्थित गणमान्यों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रवचन के दौरान विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में कैंसर पीड़ित भी मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार हर दिल अजीज समाजसेवक, बिजनेसमैन, लक्ष्मी दिनेश तहिलयानी फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के लिए समर्पित महाराष्ट्र कोंकण प्रांत के कोषाध्यक्ष दिनेश तहिलयानी द्वारा आयोजित प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर वीएचपी कोकण प्रांत को सचिव रामचंद्र रामुका ने अपने प्रवचन से गणमान्यों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने जन्म से मृत्यु के अंतराल को कुछ इस अंदाज में पेश किया की श्रोताओं के मुख से अनायस ही राधे-राधे निकल पड़ा।

रामुका ने दूसरा उद्हारण माता -पिता व उनकी संतानों पर दिया। इस बार भी लोग हाथ उठाकर राधे-राधे कहने लगे। उन्होंने एकता और अनेकता पर भी जोर दिया। सायन स्थित हनुमान टेकड़ी के स्व. लक्ष्मी तहिलयानी सभागृह में करीब तीन घंटे चले प्रवचन में लगातार भीड़ बढ़ती ही गई। बताया जाता है कि तहिलयानी फाउंडेशन द्वारा हनुमान टेकड़ी के शिव कल्याण केंद्र में पेड़ पौधों की सुरक्षा के लिए ग्रील आदि भी बनवाया गया है। इस अवसर पर वीएचपी कोकण प्रांत सहकार्य विट्ठल कांबले, मंत्री रामचंद्र रामुका, पंडित प्रकाश कीर्तनिया, श्रीनिवास रच्चा आदि गणमान्य उपस्थित थे। इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से मरीजों सहित सभी अतिथियों को भोजन कराया गया।


 342 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *