कमला मिल अग्निकांड : 9 अधिकारियों को नोटिस

मुंबई। कमला मिल अग्निकांड में नौ अधिकारियों पर कार्रवाई की औपचारिकता शु्रू हो गई है। बीएमसी ने इन्हें नोटिस भेजकर पूछा है कि ‘आपके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाए?’ 15 दिन में इनका जवाब मिलने के बाद बीएमसी कमिश्नर अजय मेहता कार्रवाई पर फैसला करेंगे। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में कमला मिल में लगी आग में 14 लोग मर गए थे। इस हादसे के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुंबई की बदनामी हुई थी, जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू हुई।

कमला मिल अग्निकांड की पूरी जांच रिपोर्ट अडिशनल कमिश्नर विजय सिंघल ने तैयार की। इसके बाद इसे कमिश्नर को सुपुर्द किया। रिपोर्ट के आधार पर नौ अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है। वॉर्ड ऑफिसर प्रशांत सपकाले, कापसे समेत एक स्वास्थ्य अधिकारी की रिपोर्ट दूसरे चरण में आनी है। नोटिस के जवाब में अधिकारियों को मौका दिया जाएगा।

कमला मिल में लगी भयंकर के आग के अगले दिन 12 अधिकारियों की भूमिका पर प्रश्नचिह्न लगे थे। इनमें से पांच को कमिश्नर ने निलंबित कर दिया था। नोटिस भेजे गए 9 अधिकारियों में असिस्टेंट इंजिनियर, सब-इंजिनियर, जूनियर इंजिनियर के अलावा असिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफिसर, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (स्वास्थ्य), फायर स्टेशन ऑफिसर, सेनिटरी इंस्पेक्टर और असिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफिसर शामिल हैं।

उधर, मुंबई फायर ब्रिगेड को आरे कॉलोनी के पास लगी आग की ठोस वजह नहीं मिल पाई है। फायर ब्रिगेड द्वारा इस संदर्भ में रिपोर्ट जमा कर दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, आग की वजह ‘संदेहास्पद’ है (पुलिस आगे के मामले की जांच करेगी)। आग लगने की जगह के बारे में भी जांच के बाद पता नहीं लग पाया है। हालांकि, वहां पड़ी शराब की बोतलों से अवैध प्रवेश की संभावना से इनकार नहीं किया गया है। जांच रिपोर्ट में उत्तर-पूर्व स्थित नाले के पास आग शुरू होकर दक्षिण-पश्चिम की ओर फैलने की संभावना जताई गई है। कुछ इलाकों के आग से अप्रभावित रहने से गहरे शक की भी संभावना जताई गई है। इस इलाके में 2007 के बाद से 29 बार आग लग चुकी है।

3 दिसंबर को आरे कॉलोनी के पास स्थित प्राइवेट प्लॉट में आग लग गई थी, जिसे बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कुछ ही देर में आग तीन से चार किलोमीटर में फैल गई। इस आग के बाद पर्यावरण मंत्री रामदास कदम समेत तमाम राजनीतिक दलों ने साजिश का अंदेशा जताया था, लेकिन काफी खोज बिन के बाद भी पड़ताल किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी।

 


 319 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *