सलाम बिन उस्मान को पत्रकारिता पुरस्कार

मुंबई। स्वतंत्र लेखक/ पत्रकार सलाम बिन उस्मान को पिछले दिनों खानकाह-ए-शराफतिया नामक संस्था की ओर से पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस सम्मान के लिए पत्रकारिता कोश के संपादक आफताब आलम, दोपहर का सामना के स्तंभ लेखक राजेश विक्रांत, विकलांग की पुकार के संपादक सरताज मेहदी, तिरयाक पत्रिका के संपादक साहेब हसन आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

सलाम बिन उस्मान पिछले एक दशक से स्वतंत्र लेखन कर रहे हैं और पिछले पांच सालों हजरत शाह सकलैन अकेडमी ऑफ इंडिया के मीडिया प्रभारी हैं। संस्था की ओर से पिछले माह सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था और इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पदाधिकारियों को खानकाह-ए-शराफतिया की ओर से सम्मानित किया गया। इसके तहत मीडिया के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए शहजादे गाजी मियां हुजूर के हाथों सलाम बिन उस्मान को ट्रॉफी व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।

सलाम बिन उस्मान को इससे पहले महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल, महाराष्ट्र सरकार द्वारा कामगार पुरस्कार प्रदान किया गया था। जबकि राइटर्स एंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन, महाराष्ट्र लोक कल्याणकारी संस्था, अमन एकता सोशल सोसाइटी, पत्रकारिता कोश, आदि की ओर से उन्हें कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।

 573 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *