मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में इलाज होगा महंगा

मुंबई। राज्य सरकार के सबसे बड़े अस्पताल जेजे अस्पताल में अगले साल से इलाज कराना महंगा हो जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, केस पेपर के शुल्क सहित इलाज से जुड़ीं करीब 1,000 सेवाएं महंगी होंगी। नई दरें 1 जनवरी से लागू की जाएंगी। मेडिकल शिक्षा एवं शोध निदेशालय (डीएमईआर) से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘केस पेपर का शुल्क पिछले 5 सालों से नहीं बढ़ाया गया है, जबकि इस दौरान महंगाई काफी बढ़ी है। अस्पताल में मरीजों के पंजीकरण के लिए कार्य करने वाली ऑनलाइन व्यवस्था हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) की जिम्मेदारी एक निजी कंपनी को दी गई है।

अभी तक केस पेपर का शुल्क 10 रुपये थे। इसमें से 6.75 रुपये एचएमआईएस को और 3.75 रुपये अस्पताल को मिलते थे। एचएमआईएस सर्विस देने वाली निजी कंपनी पिछले कई सालों से शुल्क बढ़ाने की मांग कर रही थी। इसीलिए इलाज की फीस बढ़ाने का फैसला किया गया है। राज्य के चैरिटेबल अस्पतालों में गरीबों के लिए आरक्षित 20 प्रतिशत बेड गरीबों को नहीं मिलते। इस बारे में आए दिन यही शिकायत मिलती है कि बड़े अस्पताल गरीबों की भर्ती नहीं करते। बुधवार को विधान परिषद में यह मामला गूंजा। सरकार की ओर से राज्य मंत्री डॉ. रणजीत पाटील ने ऐसे अस्पतालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

जेजे अस्पताल राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल है। यहां इलाज के लिए देश के कोने-कोने से मरीज आते हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं के अनुसार, ज्यादातर मरीज आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। ऐसे में इलाज के शुल्क में बढ़ोतरी का असर गरीबों पर ही पड़ेगा। इस बारे में डॉक्टर टीपी लहाने, संयुक्त निदेशक डीएमईआर ने बताया कि, ” महंगाई के कारण शुल्क वृद्धि का फैसला किया गया है। नई दरें 1 जनवरी से लागू की जाएंगी।”

सर्जरी भी होगी महंगी
जांच सर्जरी और सर्टिफिकेट शुल्क में बढ़ोतरी
पोस्टमॉर्टम की फीस बढ़ी
ब्रेन , इंप्लांट, लैप्रोस्कोपी जैसी 32 तरह की महत्वपूर्ण सर्जरी का शुल्क 140 रुपए से बढ़ाकर 250 रुपए किया गया है।

 1,335 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *