मुंबई में भारी बारिश से जलभराव

मुंबई। मुंबई में तेज बारिश के साथ मॉनसून ने अपनी दस्तक दे दी है। इससे मुंबईकरों को गर्मी से राहत तोे मिली लेकिन दूसरी ओर भारी बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव से परेशानी भी उठानी पड़ रही है। वहीं, कई जगह सड़कों पर ट्रैफिक जाम के हालात हैं। विमान सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा है। इस बीच किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए बीएमसी (बृहृन्‍मुंबई महानगरपाल‍िका) अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

बीती रात को कोलाबा और सांताक्रूज इलाके में बादलों के घिरने के बाद बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, 6-7 जून को कोलाबा में 3.8 मिमी बारिश दर्ज की गई वहीं सांताक्रूज में 18.8 मिमी बारिश अब तक हो चुकी है। बारिश के चलते लंदन से आ रही जेट एयरवेज की एक फ्लाइट को डाइवर्ट करना पड़ा है। दादर, परेल, कफ परेड, बांद्रा, बोरीवली और अंधेरी में सड़कों पर जलभराव है। वहीं, आपदा राहत अथॉरिटीज ने अगले 24 घंटों के अंदर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इससे पहले मौसम व‍िभाग ने 9 से 11 जून के बीच मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी दी थी लेकिन मॉनसून ने शहर में थोड़ा पहले ही आगाज कर दिया है। किसी भी तरह की मुसीबत का सामना करने के लिए बीएमसी (बृहृन्‍मुंबई महानगरपाल‍िका) अब तैयार है, इसके लिए एहतियात के तौर पर कई वरिष्ठ अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं।

बारिश के दौरान किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार, किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ की तीन टीमों को तैयार रहने को कहा गया है।

इसके अलावा सभी वॉर्डों के ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (स्कूल विभाग) को भी शेल्टर के रूप में स्कूलों को 24 घंटे खुले रखने का निर्देश दिया गया है। बारिश के दौरान सभी जल जमाव वाली जगहों पर बारीकी से नजर रखने का निर्देश बीएमसी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।

 592 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *