बारिश से बेहाल हुई मुंबई

हाईटाइड की चेतावनी

मुंबई। लगातार हो रही भारी बारिश ने मुंबईकरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया है और कई लोग ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं। भारी बारिश के कारण अंधरी सब-वे, मालाड सब-वे, कुर्ला, एलिफ़िस्टन स्टेशन पश्चिम, दादर में हिंदमाता के पास और लोअर परेल जैसे निचले इलाक़ों में जगह-जगह जलजमाव हो गया है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों तक भारी बारिश होगी। लगातार हो रही भारी बारिश ने मुंबईकरों को 26 जुलाई 2005 की याद दिला दी है। बता दें कि 26 जुलाई, 2005 की भीषण बारिश के चलते सैंकड़ों लोगों की जान चली गई थी और शहर को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। 26 जुलाई, 2005 को मुंबई में 840 एमएम बारिश हुई थी।

मौसम विभाग ने पूरे महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बताया जा रहा है कि आज शाम मुंबईकरों को 4.35 पर हाईटाइड की चेतावनी दी गयी है। लिहाजा मुंबईकरों को सचेत रहने की जरूरत है। मौसम विभाग के मुताबिक, बीते तीन घंटे में पूरे एक दिन के बराबर बारिश हो चुकी है।

बीती पूरी रात मुंबई में भारी बारिश होती रही। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह 8:30 बजे से आज 8:30 बजे तक कोलाबा में 151 मिलीमीटर और सांताक्रूज में 88.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मुंबई और ठाणे में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है और बारिश की वजह से जोगेश्वरी-विक्रोली रोड पर जाम लगा हुआ है। लोअर परेल, हिंदमाता, दादर, अंधेरी ईस्ट के इलाकों में खासा जलभराव होने के कारण लोग परेशान हैं।

खबरों के मुताबिक जल जमाव के कारण लोकल लाइनें प्रभावित हैं जिसकी वजह से मुंबई थम सी गई है। रेलवे ट्रैक पर पानी भरा हुआ है। रेलवे ट्रैक में पानी भर जाने के कारण कई ट्रेनें रुक गई हैं और कई 30-30 मिनट तक की देरी से चल रही हैं। इसके अलावा, मुंबई एयरपोर्ट से उड़ानों के संचालन पर भी असर पड़ रहा है। उड़ानें 15 से 20 मिनट की देरी से टेकऑफ कर रही हैं।

इसक पहले सोमवार को भी मुंबईकर बारिश के कारण परेशान रहे। बीएमसी के मुताबिक बारिश के चलते 24 घंटे में दीवार गिरने की 3, शॉर्ट सर्किट की 16 और पेड़ या शाखाएं गिरने की 23 घटनाएं सामने आई हैं। इस बीच हाई टाइड की लहर 4.5 मीटर से ऊंची न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली।

सोमवार को सबसे ज्यादा बारिश फोर्ट इलाके में दर्ज हुई। यहां सुबह 8 से शाम 6 बजे के बीच 109 एमएम बारिश हुई। कोलाबा में 109.47 एमएम बारिश दर्ज की गई। दोपहर 2 से 3 बजे के बीच एक घंटे में ही 47.75 एमएम बारिश हो गई। सबसे कम बारिश परेल के एफ/दक्षिण वॉर्ड कार्यालय पर 1.5 एमएम दर्ज हुई। पूरे महानगर में पश्चिमी उपनगर में अपेक्षाकृत बारिश कम हुई।

 222 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *