पानी से भरे ट्रैक पर फंसी महालक्ष्‍मी एक्‍सप्रेस, रेस्क्यू जारी

साभार/ मुंबई/ पुणे। मुंबई के पास फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस (Mahalaxmi Express) से 500 यात्रियों को निकाल कर सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचा दिया गया है। हालांकि, कुछ और यात्री अब भी ट्रेन में ही हैं जिन्हें राहत और बचाव कार्य में लगी नेवी, एयरफोर्स, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें बाहर निकालने में जुटी हुई हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने बताया कि राहत और बचाव में नेवी की 7 टीमें, इंडियन एयरफोर्स के 2 हेलिकॉप्टर, सेना की 2 टुकड़ी के अलावा स्थानीय प्रशासन जुटा है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

सेंट्रल रेलवे (Central Railway) के सीपीआरओ ने बताया कि महालक्ष्‍मी एक्‍सप्रेस से निकाले गए यात्रियों को सुरक्षित जगहा पहुंचाया जा रहा है। यहां से उन्‍हें बदलापुर ले जाया जाएगा। इससे पहले उन्होंने महालक्ष्‍मी एक्‍सप्रेस के यात्रियों से अपील में कहा था, ‘हम महालक्ष्‍मी एक्‍सप्रेस के यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे ट्रेन से न उतरें। ट्रेन सुरक्षित है। रेलवे स्‍टाफ, आरपीएफ और नागरिक पुलिस आपको ट्रेन में खोज रही है। कृपया एनडीआरएफ और दूसरी जोखिम प्रबंधन एजेंसियों की सलाह का इंतजार करें।’

सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ सुनील उदासी ने बताया, ’13 ट्रेनें डायवर्ट कर दी गई हैं, 6 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है और 2 को कैंसल कर दिया गया है। उल्‍हास नदी में आई बाढ़ और अम्‍बेरनाथ में जलभराव की वजह से ऐसा किया गया है।’ इससे पहले, रेलेव प्रॉटेक्शन फोर्स और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रेन में फंसे यात्रियों को बिस्किट, पानी जैसी जरूरी सामग्रियां बांट चुकी थी। शुक्रवार से ही खराब मौसम के चलते दर्जनों उड़ानें प्रभावित हुईं।

खराब मौसम और भारी बारिश के चलते राज्य में हवाई यात्राएं भी प्रभावित हुई हैं। छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पिछले दो घंटे से राज्य में भारी बारिश के कारण तकरीबन सभी उड़ानें औसतन आधे घंटे लेट हैं। मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) के पीआर ने बताया कि अब तक 24 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इनमें से 7 को कैंसल किया गया है जबकि 8 उड़ानें आखिरी समय में लैंडिंग कैंसल होने कुछ समय बाद दोबारा लैंड हो पाईं और 9 का रूट डायवर्ट किया गया है।

दरअसल, मुंबई और आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में सिर्फ मुंबई में 150 से 180 मिलीमीटर बारिश हुई है और वहां आज भी भारी बारिश हो रही है। इस दौरान लोगों को बाहर न निकलने और समुद्र तट पर न जाने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग की मानें तो मुंबईकरों को अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। शुक्रवार को विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में आंधी आने की भी आशंका जताई गई। विभाग ने अगले कुछ घंटों में ठाणे, रायगढ़ और मुंबई में 50 से 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया। इसके अलावा मॉनसून धाराओं के मजबूत होने की वजह से अगले 48 घंटों में उत्तरी कोंकण इलाके में भारी बारिश होने का अनुमान है।

विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, 27 जुलाई से भारी बारिश की आशंका के चलते लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि ऐसी परिस्थिति में पुराने ढांचों, मकानों की दीवारें ढह सकती हैं। बता दें कि राज्य में बीते दिनों दीवार गिरने की वजह से कई लोग घायल हो गए थे। ऐसे हादसे में कई लोगों की जानें भी चली गई थीं। इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि मॉनसून के एक बार फिर ऐक्टिव होने से मुंबई और ठाणे में भारी बारिश होने की संभावना है। क्षेत्रीय मौसम विभाग के उप महानिदेशक केएस होसलिकर के मुताबिक, मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत में एक मजबूत मॉनसून की स्थिति देखी जा रही है।


 401 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *