दहेज की बलि चढ़ी एक और अबला

पुलिस की पहुंच से दूर आरोपी

मुंबई। दर्जन भर अपराधिक मामलों में लिप्त सोहराब अहमद शेख कि बहू हबीबा अबू गालिब शेख की मौत का मामला अब हत्या और आत्महत्या के बीच उलझ गया है। हबीबा के परिजनों का कहना है कि उसने आत्महत्या नहीं की है। इस तरह एक और अबला दहेज की बलि चढ़ गई है। इस मामले में विनोबाभावे पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के साथ अन्य कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसकी भनक लगते ही नामजद आरोपी फरार हैं।

विनोबाभावे नगर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी मृतक हबीबा के पिता तौकीर अली सिद्दीकी की शिकायत पर सोहराब अहमद शेख (65), पति अबु गालिब शेख (33), अबु तालिब शेख (34) और ननद समीरा (35) के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 (A), 306, 304, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। कुर्ला पश्चिम स्थित गोवावाला कंपाउंड के आलिया आपार्टमेंट ‘ए’ विंग रूम नंबर 203 में सोहराब शेख सपरिवार रहता था। सोहराब के इसी फ्लैट से 22 अप्रैल 2019 को हबीबा की लाश पंखे से लटकी हुई मिली। फिलहाल पुलिस इस मामले को आत्महत्या का मामला समझ कर आगे की जांच कर रही है।

लेकिन पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। बताया जाता है कि इससे पहले भी सोहराब शेख पर कई मामले मुंबई के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज है। बता दें कि 23 अप्रैल 2018 को हबीबा के पिता ने उसकी शादी काफी धूम-धाम से अबु गालिब शेख से कराई थी। लेकिन दहेज लोभियों ने 22 अप्रैल 2019 को उसे मौत के घाट उतार दिया। विनोबाभावे नगर पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। इसकी भनक लगते ही सोहराब शेख अपने घर में ताला बंद कर सपरिवार फरार है।

 


 325 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *