आत्महत्या कर चुके किसानों की मदद में उतरे गौडा

संवाददाता/ मुंबई। महाराष्ट्र सहित देश के अलग -अलग राज्य में आत्महत्या कर चुके किसानों के परिवार की मदद करने की अनोखी पहल चेंबूर के श्रृष्टी राज इंटरप्राइजेज (Srishti Raj Enterprises, Chembur) द्वारा की जा रही है। इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए श्रृष्टी राज इंटरप्राइजेज के मालिक चिन्नईया ई वी गौड़ा ने अपने विशेष सलाहकार की मदद से किसानों से जुड़ी एक संस्था का रजिस्ट्रेशन कराने को दिया है। रजिस्ट्रेशन होते ही उक्त योजना की शुरुआत महाराष्ट्र के पनवेल से की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार धार्मिक विचारों के स्वामी एवं शनि भगवान के भक्त चिन्नईया ई वी गौड़ा (Chinnaiya E V Gauda) ने चेंबूर के तिलकनगर में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा की हाल के वर्षों में हमारे देश में किसानों की आत्महत्या का आंकड़ा बढ़ा है। इसे देखते हुए उन्होंने पेंशन योजना की तरह आत्महत्या कर चुके किसानों के परिवारों के लिए एक योजना बनाई है। इस योजना के तहत आत्महत्या कर चुके किसान परिवार में सक्ष्म सदस्य को योग्यतानुसार नौकरी की व्यवस्था कराई जाएगी।

ऐसे में अगर उस परिवार में ऐसा कोई सदस्य नहीं है तो किसी दूसरे तरीके से उसकी मदद की जाएगी। चूंकि यही किसान हमारे असली अन्नदाता हैं। श्रृष्टी राज इंटरप्राइजेज के मालिक एवं शनि भगवान के सच्चे भक्त चिन्नईया ई वी गौड़ा इस बात को सार्वजनिक नहीं करना चाहते। इस कड़ी में दिलचस्प बात यह है की शनि मंदिर के सपनों से प्रभावित होकर गौडा ने यह कदम उठाया है।

उनका मानना है की उनकी यह योजना इस माह के अंत तक या फिर फरवरी से शुरू की जाएगी। गौडा ने इसके लिए कुछ लोगों से सलाह भी ली है। इसके अलावा उन्होंने आत्महत्या कर चुके किसानों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए अपने खास लोगों को तैनात किया है। ताकि मुंबई से सटे इलाकों का आंकड़ा जुटाया जा सके। उनका कहना है की संभावित संस्था का नाम आते ही इस काम में तेजी आ जाएगी।

 290 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *