शिक्षा को प्राथमिकता दें अल्पसंख्यक- जहीर काजी

अंजुमन इस्लाम के दौरे पर एआईसीए के प्रमुख नदीम जावेद

मुंबई। मुंबई के अपने हालिया दौरे के अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नदीम जावेद ने मुसलमानों के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था अंजुमन इस्लाम का दौरा किया और इस दौरान अंजुमन इस्लाम के अध्यक्ष जहीर काजी को पूर्ण सहयोग देने का वादा किया। अंजुमन इस्लाम आस अध्यक्ष जहीर काजी ने इस अवसर पर स्पष्ठ रूप से कहा कि मुसलमानों के सभी समुदायों और वर्गों को शिक्षा को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करना होगा अन्यथा भविष्य में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि मुस्लिम युवकों में ड्रॉप आउट का फीसद तेजी से बढ़ रहा है।

काजी ने अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नदीम जावेद को अंजुमन इस्लाम कैंपस और इंस्टीट्यूशन तथा संस्था के सिलसिले में विस्तृत जानकारी दिया और कहा कि अंजुमन इस्लाम के लगभग 95 संस्थानों में सवा लाख से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मौजूदा दौर में प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा, एमबीए, बी ई साथ ही होटल मैनेजमेंट और वकालत की शिक्षा जारी है।

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें अपने युवाओं को बेहतर और क्वालिटी वाली शिक्षा के लिए योजना बनाना चाहिए। करीब दो हफ्तों से बीमार रहे जहीर काजी की तबियत में सुधार के बाद अंजुमन इस्लाम पहुंचे जहीर काजी ने नदीम जावेद से मुस्लिम मुद्दों पर चर्चा करते हुए शहर के पश्चिमी उपनगर जोगेश्वरी में स्थित इस्माइल युसूफ कॉलेज की भूमि को अल्पसंख्यक समुदाय को वापस किए जाने के लिए सहयोग की अपील की और संस्था को अपनों से जो समस्याएं हैं।

उन्हें दूर करने में मदद करने का मुतालबा किया। अध्यक्ष नदीम जावेद ने आश्वासन दिया है कि संगठन की जो भी समस्याएं हैं वह उन्हें हल करने के लिए कांग्रेस आलाकमान और स्थानीय पदाधिकारियों, सांसदों और विधानसभा सदस्य से बात करेंगे। इस अवसर पर अंजुमन इस्लाम के.सी सी ई ओ शबीह अहमद, कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र प्रभारी अकरम अहमद, मुदस्सर पटेल, जिया वहीदी (उत्तर मध्य जिला कांग्रेस अध्यक्ष) और अन्य गणमान्य मौजूद थे।

 


 715 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *