बच्चों के हाथों सिंधी सोसायटी के गणपति की कमान

मुश्ताक खान/मुंबई। चेंबूर के साई दीप को-ऑप हाउसिंग सोसायटी में बच्चों द्वारा भव्य रूप से गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। सात दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव की स्थापना दिनेश चावला ने करीब एक दशक पहले चेंबूर के सिंधी सोसायटी में की थी। बताया जाता है कि इससे पहले सोसायटी के सदस्यों द्वारा गणेशोत्सव मनाया जाता रहा है। लेकिन इस बार यहां के बच्चों ने अपना जेब खर्च काटकर पूज्य आराध्य देव की प्रतिमा खरीदी व पंडाल को भी सजाया है।

चेंबूर के सिंधी सोसायटी में स्थित साई दीप को-ऑप हाउसिंग सोसायटी पार्ट 2 में वर्षों से एकता का मिसाल रहा है। यहां हर धर्म और समुदाय के लोग रहते हैं। करीब 150 सदस्यों वाले इस सोसायटी के सदस्यों की सहमति से देश के हर पर्व और त्यौहारों को मनाया जाता है। इनमें स्वतंत्र दिवस, स्वाधीनता दिवस, ईद, गणेशोत्सव, होली और दिवाली का भी समावेश है।

इस सोसायटी के बच्चों ने महर मीरानी, खुशाल चावला, दीक्षा सागर और जीविका अंबाडे के नेतृत्व में गणेशोत्सव का भव्य आयोजन किया। यहां विधिवत रूप से आरती, महाजाप और पूजा अर्चना की जाती है। डॉ संतोष गोसावी ने बताया कि आरती के समय सोसायटी के सभी लोग पंडाल में आते हैं। उन्होंने बताया कि हमारी सोसायटी द्वारा विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों को सभी की सहमति से किया जाता है। इतना ही नहीं सोसायटी द्वारा अमन शांति का पैगाम भी दिया जा रहा है।

इस आयोजन में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के साथ -साथ प्रतिदिन भंडारा का भी आयोजन चलाया जा रहा है। महज सात दिनों तक चलने वाले राज्य के महापर्व में सोसायटी के सभी सदस्य शामिल हो रहे हैं। इस सोसायटी के अध्यक्ष महेश नाडार, सचिव विशाल राजपाल हैं। जबकि गणेशोत्सव में सक्रिय भूमिका निभाने वालों मे डॉ. संतोष गोसावी, सुरेंद्र लांबा, बलवंत कौर लांबा, रूपाली अंबाडे, कशिश चावला और डॉ. प्रतिज्ञा गोसावी आदि का समावेश है। गणेशोत्सव की जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यस्तता के बावजूद नायर हॉस्पिटल के डॉ. संतोष गोसावी हर काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं।

 


 752 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *