विर्सजन के दौरान संघ द्वारा प्रसाद वितरण

मुंबई। अनंत चतुर्दशी को श्रीगणेश विर्सजन के दौरान पूरी मुंबई भक्तिमय हो गई। विर्सजन को लेकर हर तरफ गहमा-गहमी थी। कोई गणपति विर्सजन के लिए ढोल, तासे और नगाड़ों की ताल पर थिरक रहा था तो कोई ”गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तु लवकर या” तो कोई विसर्जनकर्ताओं की टोलियों को संभालने में लगा था। वहीं ‘संत रोहिदास परिवार संघ’ की ओर से सायन ट्रांबे रोड पर स्थित उमरशी बप्पा चौक स्थित प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।

मिली जीनकारी के अनुसार प्रसाद वितरण समारोह में शिवसेना नगरसेवक श्रीकांत शेट्ये ने गणेभक्तों सहित विसर्जनकर्ताओं में छोले पाव व शाकाहारी पकवान का वितरण किया। इस अवसर पर संघ की ओर से गणेशभक्तों को पानी के साथ ग्लूकोज भी पिलाया गया। ताकि घंटों से गजानन की प्रतिमा के साथ चल रहे लोगों को भूख और प्यास की कमी महसूस न हो।

हालांकि आराध्यदेव की महिमा निराली है। संघ की ओर से आयोजित प्रसाद वितरण में वार्ड क्रमांक 155 के नगरसेवक श्रीकांत शेट्ये के अलावा भक्तों और विसर्जनकर्ताओं के सहयोग में उतरे दर्जनों महिला पुरूषों में राजाराम गवली, लक्ष्मण पवार, पांडुरंग चिकने, दर्शना कोंडविलकर, गीता पाखरे, राहुल कांबले और ज्ञानेश्वर कांबले आदि ने अहम भूमिका निभाई।

 632 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *