श्रीराम तरूण मित्र मंडल में श्रद्धालुओं का लगा तांता

एम. खान/ मुंबई। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के अवसर पर श्रीराम तरूण मित्र मंडल (ShriRam Tarun Mitra Mandal) के सदस्यों व सोसायटी के भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया -गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष के साथ भगवान गणेश के प्रतिमा की स्थापना की। कुर्ला पूर्व के कामगार नगर रोड पर स्थित श्रीराम कॉ-ऑप हाउसिंग सोसायटी द्वारा 32वां गणेशोत्सव मनाया जा रहा है।

श्रीराम तरूण मित्र मंडल के अध्यक्ष दिलीप संकपाल ने बताया कि इसकी स्थापना 1988 में ज्ञानदेव कुर्डे, संजय बांगर, बाप्पा मिसाल, अविनाश भोईटे, सुभाष टेंम्बरे और अनिल दोंड आदि ने की थी। करीब 32 वर्षों से इस सोसायटी में गणेशोत्सव काफी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। दस दिनों तक चलने वाले महोत्सव में पारंपरिक रूप से हर शाम आरती होती है। इसके अलावा धर्मगुरू द्वारा पूजा अर्चना की जाती है। उन्होंने बताया कि यहां हर शाम श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगती है।

इसके बाद प्रतिदिन महाप्रसाद का वितरण किया जाता है। वहीं सचिव अनिल मिसाल ने बताया कि राज्य का सबसे बड़ा और आस्था का महोत्सव गणेशोत्सव को ही माना जाता है। इस लिहाज से आस्था के महापर्व में इस सोसायटी के सभी लोग हर काम में एक दूसरे का हाथ बटाते हैं। गणेशोत्सव को सफल बनाने में सोसायटी के सदस्यों का बड़ा योगदान रहता है। इनमें अजित भोईटे, विक्रम संकपाल, प्रथमेश भोईटे, आकाश उगले, प्रथमेश दोंड, रोहित सस्ते, प्रतीक शिंदे, अनिकेत सरक, सुयोग सरक आदि लोगों का समावेश है।

 849 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *