बैंक में मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन

मुश्ताक खान/ मुंबई। कमल कमीशन (Kamal Commission) लागू होने के बाद यह पहला मौका है कि बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) का 112वां स्थापना दिवस देना बैंक (Dena Bank) की चेंबूर शाखा (Chembur Branch) में मनाया गया। इस अवसर पर मुफ्त मेडिकल कैंप (Free medical camp) व शाखा प्रबंधक और खाता धारकों द्वारा संयुक्त रूप से केक काटा गया। इस मौके पर प्रबंधक रूपेश दूबे ने खाता धारकों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया व चौकलेट खिलाकर मुंह मीठा कराया।

मिली जानकारी के अनुसार कमल कमीशन लागू होने के बाद फस्ट अप्रैल 2019 से विजया बैंक और देना बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में हो गया। इस अवसर पर भूतपूर्व देना बैंक की चेंबूर के 7वां रोड, रूद्राक्ष बिल्डिंग, सांडूवादी स्थित सीता सदन शाखा में मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।

चेंबूर के शिव हॉस्पिटल एंड पोलियो क्लिनिक के अनुभवी डॉक्टरों की टीम के सहयोग से सैकड़ों लोगों की डॉयबिटीज़, ईसीजी, ब्लड प्रेशर के अलावा अन्य स्वास्थ्य जांच की गई। यहां डॉक्टरों की टीम में डॉ. खेमराज सिंह, डॉ. कविता और चोला हेल्थ के डॉ. अजय आदि ने कई मरीजों को स्वास्थ्य से सबंधित जानकारियां दी। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक रूपेश दूबे के अलावा सुमित कुमार, कैशियर सुधीर, अमित, श्रीकांत, मनोज और सुनिल आदि मौजूद थे।


 405 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *