जारी है कोरोना के खिलाफ जंग- शिवगन

आनंद मिश्र/ मुंबई। अपने क्षेत्र के उभरते हुए नेता और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर वार्ड संख्या 154 से नगरसेवक का लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर आए महादेव शिवगन (Mahadev Shivgan) ने जबसे कोरोना (Coronavirus) का संकट फैला है तब से अपने काम में जी जान से जुटे हुए हैं। उन्होंने इसकी रोकथाम के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयत्न किया है। उनके चुनाव क्षेत्र में आने वाले महत्वपूर्ण एरिया है चेंबूर कैंप (Chembur Camp), आर के स्टूडियो (R.K. Studio), सिंधी सोसायटी (Sindhi Society), चेंबूर नाका (Chembur Naka) आदि जहां इक्का दुक्का स्थानों पर पॉजिटिव केसेस मिलते रहे हैं।

फिलहाल तो कोरोना ही सबसे विकट समस्या

यह पूछे जाने पर कि उनके क्षेत्र की सबसे बड़ी नागरिक समस्या क्या है तो उनका कहना है कि फिलहाल तो कोरोना और सिर्फ कोरोना ही सबसे बड़ी समस्या है और सारा सिस्टम कोरोना से लड़ने को फोकस्ड है। अपने क्षेत्र का जायजा लेने के दौरान ही शिवगन ने जगत प्रहरी से बातचीत में बताया कि बीएमसी के स्तर पर तथा खुद एक नगरसेवक की हैसियत से उन्होंने इसकी रोकथाम के लिए तथा प्रभावितों को समय पर मदद पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखा है। उनकी टीम ने कोरोना प्रभावितों के इलाज हेतु उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाया, उनके लिए क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था करवाई और इसका प्रसार ना हो इसके लिए महानगरपालिका की मेडिकल टीम को भी बराबर सहयोग दिया। इसके साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन से प्रभावित जिन मजदूरों के समक्ष दो वक्त की रोटी का प्रश्न खड़ा हो गया था, उनके लिए लगातार दोनों वक्त खाना मुहैया कराया गया।

कॉन्ट्रैक्टर्स से नहीं मिल पा रहा है सहयोग

यह पूछे जाने पर कि नगरसेवक निधि से उनकी तरफ से आम जनमानस के लिए क्या-क्या इंतजाम किए गए हैं, शिवगन ने बताया कि बीएमसी के कॉन्ट्रैक्टर्स ने इस मामले में काफी निराश किया है। उन्हें जो भी साजो समान डिलीवर करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था, उनकी डिलीवरी अभी तक नहीं हो पाई है। अगर वह समय रहते मास्क सैनिटाइजर आदि के डिलीवरी कर देते तो इन्हें उनके एरिया के हेल्थ पॉइंट पर इसे पहुंचा दिया जाता जिससे लोगों को काफी मदद मिलती। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में उनका फॉलोअप जारी है और ऐसे सुरक्षा उपकरणों की डिलीवरी बहुत जल्द ही हो जाएगी जिसका फायदा लोगों को मिलेगा साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनकी एरिया में प्रभावित जगहों पर सैनिटाइजिंग मशीन छिड़काव करते घूम रही है।

जरूरी चीजों की सप्लाई करते हैं कांट्रेक्टर

गौरतलब है कि सभी नगरसेवकों को अपनी निधि से उनके एरिया में पीपीई किट, मास्क, एन-95 मास्क, ग्लोव्स, सैनिटाइजर, डिसइनफेक्टेड पाउडर, ऑक्सीजन सिलेंडर, डिजिटल थर्मल स्कैनर, स्टेथस्कोप, ग्लूकोमीटर, पल्समीटर, ऑक्सीमीटर फिंगर जैसे उपकरण कॉन्ट्रैक्टर्स के जरिये मंगाकर उनके एरिया में उपलब्ध कराने के लिए अधिकृत किया गया है। परंतु ज्यादातर नगरसेवकों का यह कहना है कि मनपा अपने कॉन्ट्रैक्टर से समय पर काम नहीं ले पा रही है जिससे इन अति आवश्यक उपकरणों की डिलीवरी अभी तक नहीं हो पाई है।

कुछ मोर्चों पर मनपा दिखी फेल

शिवगन का कहना है कि यूं तो मनपा ने कोरोना को रोकने और इनके मरीजों को इलाज मुहैया करने की अपने तरफ से हर संभव कोशिश की है, परंतु यह नाकाफी रही है। उन्होंने बताया कि ऐसी कई जगह समस्याएं आईं जब क्वॉरेंटाइन किए हुए लोगों को समय पर खाना नहीं मिला, प्रभावितों की समय पर चेकअप या स्क्रीनिंग नहीं हुई। इसके अलावा बीएमसी मैनपावर की कमी से ही जूझ रही है जिस पर अगर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में काफी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। अतः बीएमसी को थोड़ा और तेज होने की जरूरत है।गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के टॉप लीडर्स ने भी बीएमसी को कटघरे में खड़ा किया है और कहा है कि इसकी मशीनरी कोरोना से लड़ने में फेल हो गई है। इन लीडर्स में खुद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, किरीट सोमैया, प्रवीण दरेकर जैसे बड़े नेताओं का समावेश है।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अत्यंत महत्वपूर्ण

इस सवाल पर कि लाकडाउन हटने से उनके एरिया के लोगों के जीवन में क्या परिवर्तन आया है? शिवगन ने बताया कि करीब 3 महीने से अपने घरों में बंद लोग अब धीरे-धीरे बाहर निकलने लगे हैं और जनजीवन थोड़ा सामान्य होता दिख रहा है। सड़कों पर यातायात बहुत कम है, परंतु जो बात थोड़ी परेशान करने वाली है वह यह कि लोग मास्क पहनकर तो निकल रहे हैं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को भूल रहे हैं। यह आगे चलकर मुश्किलें खड़ी कर सकता है। अतः उन्होंने ना सिर्फ अपने क्षेत्र के लोगों से बल्कि सभी मुंबईकरों से अपील की है कि बाहर निकलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा ख्याल रखें और शासन प्रशासन को सहयोग दें।

 628 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *