वाशीनाका के नाले के निर्माण में तेजी

समय से पहले पूरा होने की उम्मीद

मुश्ताक खान/ मुंबई। दशकों से जल जमाव व गंदगी का सामना कर रही वाशीनाका (Vashinaka) की जनता ने अब राहत की सांस ली है। चूंकि अब इस्लामपुरा-शरदनगर (Islampura – Sharadnagar) के बीच से गुजरने वाले नाले के निर्माण में तेजी आई है। मनपा ने 6 मीटर चौड़ा आरसीसी नाले के साथ 6 मीटर चौड़ा सर्विस रोड को आगामी मानसून से पूर्व 31 मई 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। वाशीनाका के इस नाले का काम कोर्नाक इंजीनियरिंग युद्ध स्तर पर कर रही है। इसके लिए मनपा के दो-दो इंजीनियर ठेका कंपनी के कार्यों की समीक्षा में लगे हैं।

गौरतलब है की आरसी मार्ग (R C Marg) पर स्थित वाशीनाका के मुख्य नाले पर लगातार अतिक्रमण के कारण वह घटते -घटते गटर बन गया था। जिसके कारण 26 जुलाई 2005 के प्रलयकारी बाढ़ में पूरी तरह डूब गया। इसके बाद भी अतिक्रमण का सिलसिला जारी रहा, नतीजतन हर साल मानसून में इस्लामपुरा व शरदनगर की झोपड़पट्टियों में बारिश का पानी घुस जाता था। इससे यहां के रहिवासियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इतना ही नहीं यहां के लोगों को हर साल बारिश के दिनों ने जान माल का खतरा बना रहता था।

इसे देखते हुए नये डेवलपमेंट प्लान (न्यू डीपी) के तहत मनपा ने नाले से गटर बने इस नाले को फिर से असली रूप देने का फैसला किया। लिहाजा अब इसे मनपा द्वारा असली जामा पहनाया जा रहा है। वाशीनाका के इस्लामपुरा व शरदनगर के बीच से गुजरने वाले इस नाले के चौड़ीकरण का काम मनपा के एसडब्लू विभाग ने कोर्नाक इंजीनियरिंग नामक ठेका कंपनी को दिया है। इसके लिए विभाग द्वारा सब इंजीनियर ओम चव्हाण को भी नियुक्त किया गया है। ताकि इस नाले को पुख्ता बनाया जा सके।

उल्लेखनीय है की मनपा एम पश्चिम के मेंटेनेंस विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के बाद एसडब्लूडी विभाग फुल एक्शन में है। एसडब्लूडी के सब इंजीनियर ओम चव्हाण और प्रशांत मिसुरकर के सक्रिय होने के कारण कोर्नाक इंजीनियरिंग के अभियंता व कर्मचारी भी तत्परता से काम कर रहे हैं। बता दें की 6 मीटर चौड़ा 100 मीटर लंबे नाले का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर दो-दो इंजीनियरों की देख रेख में चल रहा है, जो समय से पहले पूरा होने की संभावना जताई जा रही है।

प्रति दिन की तरह गुरूवार को भी मनपा के अधिकारी व कोर्नाक इंजीनियरिंग (Konark Engineering) के कर्मचारियों ने स्थानीय नागरीकों के साथ मिलकर नव निर्माणित नाले का जायजा लिया और कर्मचारियों को विशेष दिशा र्निदेश दिया। यहां स्थानीय नागरीकों में स्टीवन नाडार, नूर आलम, अंजनी गुप्ता (गज्जु भाई), दीपक बोहरा, शोएब अंसारी, लक्ष्मण माने आदि मौजूद थे। बताया जाता है की जनता की सुविधाओं को देखते हुए कोर्नाक इंजीनियरिंग के कर्मचारी अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। अब चर्चा है की दशकों से लंबित इस्लामपुरा के नाले का काम अपने निर्धारित समय से पहले पूरा हो सकता है।

 260 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *