एकता मंच का मुफ्त रोटी भाजी योजना सफल

मुंबई। सामाजिक संस्था,’एकता मंच’ के द्वारा करीब 3 महीने पहले जरूरतमंद, गरीब और असहाय लोगों के लिए हर रोज एक वक़्त ‘मुफ्त रोटी भाजी योजना’ की शुरुआत पचास अन्य लोगों के साथ मिलकर की गयी थी। इस योजना के तहत तीन रोटी और एक भाजी मुफ्त में मुंबई के विभिन्न इलाकों के जरूरतमंदों को डिब्बेवाला विलास शिंदे और उनके सहयोगियों द्वारा समय पर पहुंचाया जाता है। ‘मुफ्त रोटी भाजी योजना’ को चौतरफा प्रतिसाद मिल रहा है और इससे बड़ी संख्या में लोग जुड़ते जा रहे है।

बकौल सामाजिक संस्था के अध्यक्ष अजय कौल, समाज के प्रति हर इंसान का कर्तव्य बनता है कि गरीब और असहाय लोगों के उत्थान के लिए कुछ करें। इसके तहत हमलोग हर दिन पचास लोगों को मुफ्त में भोजन पहुंचाते हैं। हमारा मकसद यह है कि यहां के लोग इससे प्रेरित होकर समाज की भलाई के लिए आगे आएं।

अजय कौल ने बता की हमारे चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल का वार्षिक उत्सव 17 फरवरी 2018 को होने वाला है। वार्षिक उत्सव के दौरान हमलोग बताएँगे कि फिलहाल इसे ट्रायल बेसेस पर शुरू किया गया था। जिसे चौतरफा प्रतिसाद मिल रहा है। लेकिन अब इसे बड़े पैमाने पर लॉन्च करने की तैयारी है। ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले। कौल ने कहा की इस योजना से जुड़ने वाले सादर आमंत्रित हैं। हमारा मकसद यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़े ताकि समाज के जरूरतमंद लोगों को मदद किया जा सके।

 330 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *