कुर्ला के बंट्स संघ में डीएलएलई टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम संपन्न

मुश्ताक खान/ मुंबई। मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai university) द्वारा शनिवार को आयोजित फर्स्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन कुर्ला पूर्व स्थित बंट्स संघ (Bunts Sangha) के अन्ना लीला कॉलेज ऑफ कॉमर्स एन्ड इकोनॉमिक्स (Anna leela college of commerce and economics) में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुंबई सहित उपनगरों के कुल 35 कॉलेजों के 70 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुंबई यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. कुनाल डी जाधव, डॉ. पदमा देशमुख , प्रो रूपाली कनेरी, फील्ड कोऑर्डिनेटर वैशाली धावरे, डॉ. राजश्री कोल्हटकर और आकांक्षा गावडे ने आजीवन अध्यन तथा विस्तार के मुद्दे पर लेक्चर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मुंबई यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ लाइफ लांग एक्सटेंशन (डीएलएलई) द्वारा आयोजित फस्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम में मुंबई, नवी मुंबई सहित उपनगरों के 35 कॉलोजों से कुल 70 फैकल्टी के छात्रों ने हिस्सा लिया। इन छात्रों के साथ प्रोफेसर्स भी थे। इनमें मुंबई यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. कुनाल डी जाधव, डॉ. पदमा देशमुख (बंट्स संघ), वृषाली कनेरी (पोद्दार कॉलेज), वैशाली धावरे (गांधी शिक्षण कॉलेज), राजश्री कोल्हटकर (खालसा कॉलेज) और आकांक्षा गावडे (भांडुप) ने आजीवन अध्यन तथा विस्तार व अन्य कई विषयों पर विस्तार पूर्वक लेक्चर दिये।

लेक्चर में छात्रों को यह बताने की कोशिश की गई कि शिक्षा का कोई अंत नहीं है, इसे पढ़ते जाओ और अपनी शिक्षा के बदौलत नये रोजगार, ग्राहक, उत्पादक या वस्तुओं की बिक्री का बेहतर स्रोतों की तलाश करें। इसके अलावा आम लोगों के जनजीवन से भी सीख लेनी चाहिए। मौजूदा समय में देश में सफाई, सिंचाई और रोजगार की सख्त जरूरत है। इस ओर ध्यान आकर्षित करने से देश का विकास होगा।

हालांकि लेक्चर के दौरान छात्रों से भी उनके निजी प्रश्न पूछे गए और उसका जवाब भी प्रोफेसरों ने दिया। इस अवसर पर मुंबई यूनिवर्सिटी (डीएलएलई) विभाग के प्रोफेसर डॉ. कुनाल डी जाधव ने किसानों के मुद्दे पर कहा कि मैं मुंबई और नवी मुंबई के लगभग सभी कॉलेजों के छात्रों को आजीवन अध्यन तथा विस्तार के मुद्दे पर तैयार किया जा रहा है।

ताकि ये छात्र अपनी क्षमताओं के अनुसार शहर व गांव में जाकर लोगों को हर क्षेत्र में जागरूक कर सकें। वहीं बंट्स संघ की डॉ. पदमा देशमुख ने कहा की इस तरह के टर्म ट्रेनिंग प्रोग्रामस के जरीये देश को आगे बढ़ाने के साथ-साथ आर्थिक मजबूती दी जा सकती है। इस कार्यक्रम में को-ऑडिनेटर मिताली सावंत, प्रो कृष्णा शुक्ला, प्रो प्रशांत शिंदे, प्रकाश मोरे, हरजीत कौर, गौतम गायकवाड, संतोष पाटील, शुभम सोनावणे आदि कॉलोजों से जुड़े लोग मौजूद थे।

 1,035 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *