घाटकोपर में होगा चेंबूर लायंस क्लब का आयोजन

23 स्कूलों का डांस कॉम्पिटिशन 24 को

मुश्ताक खान/ मुंबई। लायंस क्लब ऑफ चेंबूर (Lions Club or Chembur) कि ओर से 6वां इंटर स्कूल ग्रुप डांस कॉम्पिटिशन (6th Inter school Group of Dance Competition) का आयोजन घाटकोपर पूर्व के जावेरबेन पोपटलाल आडिटोरियम (Zaverben Popatlal Auditorium) में 24 जनवरी को होने वाला है। इस कॉम्पिटिशन में चेंबूर और घाटकोपर परिसर के कुल 23 स्कूलों को आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी लायन अमरीक सिंह अबरोल (Lion Amrik singh Abrol) ने दी है।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले पांच वर्षों से इंटर स्कूल ग्रुप डांस कॉम्पिटिशन का आयोजन लायंस क्लब ऑफ चेंबूर डिस्ट्रिक (Lions Club of Chembur District) 3231- ए 2, रीजन 6 जोन 11 द्वारा कराया जा रहा है। इस बार 6वां इंटर स्कूल ग्रुप डांस कॉम्पिटिशन है। 6वां डांस कॉम्पिटिशन में इस क्लब की हद में आने वाले 23 स्कूल व कॉलेजों के छात्रों को शामिल किया गया है। बता दें कि इस कॉम्पिटिशन में बाजी मारने के लिए अभी से कलाकार छात्रों में उत्साह है।

इन स्कूलों में बीडी शुक्ला इंग्लिश स्कूल एवं जूनियर कॉलेज (चेंबूर) (B.D Shukla English school and Junior College Chembur), जीवीएस मंडल आमची शाला (चेंबूर) (GVS Mandal Aamchi Shala Chembur), रामजी आस्सर विद्यालय हाई स्कूल (घाटकोपर पूर्व) (Ramji Asar vidyalaya high school Ghatkopar East), सरस्वती विद्यालय (Saraswati Vidyalaya), स्वामी विवेकानंद विद्यालय (कुर्ला पूर्व) (Swami Vivekanand School, Kurla East), सेंट सेबेस्टीन हाई स्कूल (चेंबूर पूर्व) (St. Sebastien High School, Chembur East), एमडी भाटिया इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल (घाटकोपर पूर्व) (MD Bhatia English Medium High School, Ghatkopar East), एसवीडीडी इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल (घाटकोपर पूर्व) (SVDD English Medium High School, Ghatkopar East), चेंबूर हाई स्कूल (Chembur High School), चेंबूर कर्नाटिक स्कूल (Chembur Karnatic School), जनरल एजुकेशन अकादमी (General Education Academy), मॉर्डन हाई स्कूल (चेंबूर) (Modern High School Chembur), न्यू अफेक इंग्लिश (चेंबूर) (New Afek English school chembur), रामलिंगम हाई स्कूल (चेंबूर) (Ramlingam high school Chembur), जवाहर विद्यालय (Jawahar School), श्री सनातन धर्म विद्यालय (Shree Sanatan Dharma Vidyalaya), एसपीआर जैन कन्या शाला (SPR Jain Kanya Shala), सेंट एंथोनी कॉन्वेंट (St. Anthony Convent), नेशनल सर्वोदया (National Sarvodaya), एसडीडी राष्ट्रीय शाला गुजराती (SDD Rastriya Shala Gujrati), साधू वासवानी हाई स्कूल (चेंबूर) (Sadhu Vasvani High school Chembur), लॉरिटो कान्वेंट (आरसीएफ टाउनशिप) (Loreto Convent RCF Township) और ओएलपीएस हाई स्कूल (OLPS High School) है।

डिस्ट्रिक 3231- ए 2 के अध्यक्ष लायन अमरीक सिंह अबरोल ने बताया की ग्रुप डांस कॉम्पिटिशन में फस्ट, सेकंड और थर्ड विजोताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लगभग 6 दशक से लायंस क्लब ऑफ चेंबूर सफलता पूर्वक सामाजिक कार्यों को बखूबी अंजाम दे रहा है। वहीं लायंस ऋषि ओबेराय (सचिव) ने कहा की क्लब के सदस्यों के सहयोग से हमलोग सामाजिक व शैक्षणिक कार्यों को करते हैं। जबकि लायन आशीष अग्रवाल (खजांची) ने कहा की लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज की सेवा करना है।




 1,121 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *