अदालत के आदेशों का करें सम्मान-मोरे

अनहोनी को टालें, ध्वनि- वायू प्रदूषण से बचें

मुश्ताक खान/ मुंबई। आगामी दीपावली के मद्देनजर चुना भट्टी पुलिस स्टेशन के वरिष्ट अधिकारी माधव मारुती मोरे ने क्षेत्र की जनता से अपील किया है कि अदालत के आदेशों की अवमानना न करें। दीपावली के मौके पर ध्वनि और वायू प्रदूषण से बचें। इस अवसर पर बच्चों को बड़े और अधिक आवाज वाले पटाखों से बचाएं। ताकि अनहोनी को टाला जा सके।

गौरतलब है कि करीब 7 किमी के दायरे में फैले चुना भट्टी पुलिस स्टेशन की हद में लगभग साढ़े लांच लाख मुंबईकर आवास करते हैं। इनमें सभी समुदाय और दलों के लोगों का समावेश है। मोरे ने कहा कि सद्भावना और दीपों के पर्व दीपावली को मिलजुल कर मनाएं और मुंबई हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करें। हाल ही में चुनाभट्टी पुलिस स्टेशन की कमान संभालने वाले वरिष्ठ अधिकारी माधव मोरे शांत स्वभाव के स्वामी हैं। यहां से पहले मोरे मुलुंड (पूर्व) स्थित नवघर पुलिस स्टेशन में कार्यरत थे।

1988 बैच के सीनियर पीआई माधव मारूती मोरे महज चंद महिनों में चुनाभट्टी पुलिस स्टेशन की हद में रहने वाले मुंबईकरों से अच्छा खासा तालमेल बना लिया है। मुंबई सहित महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में अपनी कुशल सेवा परिचय देने के बाद अब मोरे चुनाभट्टी पुलिस स्टेशन के मुखिया हैं। बताया जाता है कि उनके यहां आने से अपराध का ग्राफ गिरा है। इसके अलावा नशाखोरी में लिप्त गर्दुल्लों की संख्या में भी कमी देखी जा रही है। चूंकि शांत स्वभाव के मोरे शाखोरी और अपराधियों के लिए काफी सख्त हैं।

जिसके कारण गर्दुल्लों ने अपना ठिकाना बदल दिया है। बहरहाल दिपावली को देखते हुए उन्होंने यहां की सामाजिक संगठनों से चर्चा की व आम नागरीकों को अदालत के आदेशों को पालन करने की सलाह दी। ताकि सद्भावना के इस त्यौहार को भाईचारे के साथ मनया जा सके। माधव मोरे ने एक सवाल के जवाब में बताया की नवघर पुलिस ठाणे से हटकर यहां का पुलिस स्टेशन हैं।

वहां 98 प्रतिशत आबादी में गिने चुने ही दूसरे लोग थे। नवघर पुलिस ठाणे परीसर में कुल 5 से 7 घर ही मुस्लिम समुदाय का है। इसके बावजूद सभी लोग एक दूसरे का सम्मान करते हैं और त्यौहारों के दौरान भाईचारे की मिसाल कायम करते हैं। जबकि चुनाभट्टी पुलिस स्टेशन की हद में हर धर्म, जाति और समुदाय के लोग आपस में मिल-जुल कर त्यौहारों का आनंद उठाते हैं।

मौजूदा चुनाभट्टी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी माधव मोरे के कुशल कार्यों की वजह से महकमें द्वारा कई अवॉर्ड मिल चुका है। वहीं विभिन्न संस्थाओं द्वारा मोरे को नवाजा जा चुका है। मोरे ने कहा की मैं अमन पसंद इंसान हुं इस लिये यहां भी शांति व्यवस्था चाहता हुं।




 400 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *