धम्मचक्र प्रवर्तन समारोह में जुटे दिग्गज

मुंबई। चेंबूरनाका स्थित सिद्धार्थ कालोनी के जागरूक नागरिकों ने धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर भगवान गौतम बुद्ध की विशाल प्रतिमा बैठाई गई और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा देशवासियों के लिये किये गए कार्यों का उल्लेख व झांकियां भी लगाई गई। ताकि देर से ही सही अब लोगों में जागरूकता लाया जा सके। इस भव्य समारोह में सांसद, विधायक, नगरसेवक और स्थानीय गणमान्यों के अलावा आम जनता से पूरा इलाका गुलजार रहता है।

खबर के मुताबिक भगवान गौतम बुद्ध और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. भीमराव आंबेडकर के अनुयायियों द्वारा आयोजित इस समारोह की चौतरफा सराहना हो रही है। इस समारोह का उदघाटन सिद्धार्थ कॉलोनी के दो मासूम बच्चों द्वारा कराया गया। इनमें काव्या प्रमोद लोंडे ने डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर को पुष्प माला पहनाया और अर्थवा लोंडे ने छत्रपति शिवाजी महाराज को पुष्प माला पहना कर समारोह का आगाज किया। मिली जानकारी के अनुसार 6 वां धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया। इस स्मारिका में डॉ. भीमराव आंबेडकर के कार्यों का उल्लेख किया गया है। डॉ. भीमराव आंबेडकर को बाबा साहेब आंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है।

सिद्धार्थ कालोनी के जागरूक नागरीकों द्वारा चेंबूरनाका पर आयोजित भव्य समारोह में डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर के पोते आनंदराज आंबेडकर, भाजपा के सक्रिय नेता अनिल बच्चूभाई चौहान, कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक किशन मिस्त्री और पार्टी के युवा नेता अभिषेक के. मिस्त्री, भाजपा के स्थानीय नगरसेवक महादेव शिवगण, भाजपा नगरसेविका आशा ताई मराठे व उनके पति, शिवसेना विधायक तुकाराम काते के अलावा इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिला, पुरूष, बच्चे व गणमान्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दिन को यादगार बनाने के लिए करीब 6-7 दशक पहले डॉ. भीमराव आंबेडकर के ऐतिहासिक क्षणों की झांकिया दिखाई गई। ताकि दर्शनार्थियों को इससे सिखने का अवसर मिले। इस समारोह में डॉ. भीमराव आंबेडकर के अनुयायियों द्वारा उनके संदेशों को जनजन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। चेंबूर के सिद्धार्थ कालोनी के आयोजकों का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश की जनता के लिए बाबा साहेब ने जो बलिदान दिया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता। इस समारोह का गवाह बने शिवसेना के स्थानीय सांसद, नगरसेवक अनिल पाटांणकर आदि।

 


 549 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *