महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 3 हजार पार

साभार/ मुंबई। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना से अब तक 12 हजार 700 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 420 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के गुरुवार को 286 मामले सामने आए जिससे राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3202 हो गई है। इस वायरस की चपेट में आने से गुरुवार को 7 और लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 3202 हो गए हैं जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 194 हो गई है। उन्होंने बताया कि पांच अन्य मरीजों को इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जिससे इस घातक वायरस से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 300 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 56 हजार 673 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

23 पुलिसकर्मियों को भी हुआ है संक्रमण

उधर महाराष्ट्र में अब तक करीब 23 पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि इनमें से 15 पुलिसकर्मी मुंबई में पोस्टेड हैं। अधिकारी ने कहा कि 22 मार्च से अब तक करीब सात पुलिस अधिकारी और 16 कॉन्स्टेबल संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है।

गुरुवार को मुंबई के जुहू पुलिस के एक कॉन्स्टेबल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद खार पुलिस थाने में तैनात एक अन्य कॉन्स्टेबल में इस घातक वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि खार पुलिस थाने के 28 साल के कॉन्स्टेबल को कोरोना वायरस का लक्षण महसूस हुआ और जिसके बाद उसने जांच कराई। अधिकारी ने बताया कि बुधवार को आई उसकी जांच रिपोर्ट में वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि खार के एक अस्पताल में ही कॉन्स्टेबल की जांच की जा रही है और उसके संपर्क में आए 12 से 15 लोगों को जांच कराने के लिए कहा गया है।

दूसरी तरफ बीएमसी (BMC) ने गुरुवार को दावा किया कि उसने 27,000 से अधिक कोविड-19 परीक्षण किए हैं जो देशभर में अब तक किए गए कुल परीक्षणों का 12.59 प्रतिशत है। बीएमसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह भी दावा किया कि मुंबई में इस बीमारी का सामुदायिक प्रसार नहीं हुआ है। मुंबई में अब तक कोरोना वायरस के 2,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। बीएमसी ने कहा कि उसने 13 अप्रैल तक 27,397 परीक्षण किए जबकि पूरे देश में 2,17,554 परीक्षण किए गए। इससे पता चलता है कि देश भर में किए गए कुल परीक्षणों में से 12.59 प्रतिशत अकेले मुंबई में किए गए।
मेट्रो

 246 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *