नांदेड़ में कांग्रेस की शानदार जीत

मुंबई। नांदेड़-वाघाला महानगरपालिका के मतदाताओं ने कांग्रेस को दिवाली से पहले शानदार जीत का तोहफा दिया है। वहीं, बीजेपी के विजय रथ को रोक दिया है। कुल 81 सीटों में से घोषित 77 सीटों के परिणामों के मुताबिक कांग्रेस ने 69 सीटें जीत ली हैं। कांग्रेस को 28 सीटों का फायदा हुआ है। बीजेपी को केवल 6 सीटें पर ही जीत मिली है। इस चुनाव में सबसे बड़ा नुकसान शिवसेना, एनसीपी और एमआईएम को हुआ है। चुनाव में शिवसेना को 13, एमआईएम को 11 और एनसीपी को 10 सीटों का नुकसान हुआ है।

पिछली बार शिवसेना की 14, एमआईएम की 11 और एनसीपी की 10 सीटें थीं। इस बार एमआईएम और एनसीपी का खाता भी नहीं खुला और शिवसेना को सिर्फ एक सीट मिली। नांदेड़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद तथा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का गढ़ है। इस एकतरफा जीत ने राजनीति में उनका कद बढ़ा दिया है। नारायण राणे ने उनकी नेतृत्व क्षमताओं को नकारते हुए ही कांग्रेस छोड़ी थी, वहीं सत्ता पक्ष के कुछ समर्थक भी चव्हाण को डायबीटीज का मरीज बताकर उनके नेतृत्व और काम करने की क्षमता पर लगातार उंगली उठा रहे थे।

नांदेड़ के परिणामों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की साख को बट्टा लगाया है। फडणवीस के नेतृत्व में तीन साल में राज्य में 16 स्थानीय निकायों के चुनाव हुए हैं, जिनमें से 12 में बीजेपी ने जीत पाई। नांदेड़ में उनका दांव उलटा पड़ गया। उन्होंने शिवसेना छोड़कर बीजेपी से जुड़े विधायक प्रताप पाटील चिखलीकर को चुनाव की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन नतीजों ने बता दिया कि नेताओं का आयात जीत की गारंटी नहीं है।

2014 के विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र के मुस्लिम मतदाताओं ने कांग्रेस और बीजेपी का विकल्प मानकर एमआईएम को वोट दिया था, लेकिन नांदेड़ के नतीजे संकेत हैं कि मुसलमानों को यह समझ आ गया है कि एमआईएम बीजेपी का विकल्प नहीं बन सकती, इसलिए वे वापस कांग्रेस की तरफ लौट रहे हैं।

नांदेड़ की करीब 70 फीसदी आबादी साक्षर है। वहां बीजेपी की हार इस बात का संकेत है कि जनता महंगाई, नोटबंदी, जीएसटी और सस्ता क्रूड ऑइल खरीद कर पेट्रोल-डीजल को महंगे दाम में बेचे जाने से खफा है। यही वजह है कि स्वयं मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों द्वारा चुनाव प्रचार के बावजूद बीजेपी की पराजय हुई। जिस सोशल मीडिया की मदद से बीजेपी ने देशभर में कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाया था, अब उसी सोशल मीडिया पर हो रहे बीजेपी के विरोध ने हवा खराब कर दी है।

 300 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *