बेटे के बाद नेता प्रतिपक्ष भी छोड़ सकते हैं कांग्रेस!

मुंबई। लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में उठापटक का खेल शुरू हो गया है। मंगलवार को कांग्रेस को बड़ा झटका उस वक्त लगा था जब नेता प्रतिपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे सुजय पाटिल ने बीजेपी का दामन थाम लिया। अब चर्चा है कि अहमदनगर से कांग्रेस विधायक राधाकृष्ण विखे पाटिल विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

बता दें कि पाटिल के बेटे सुजय पाटिल हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे। दरअसल, कांग्रेस और एनसीपी के बीच सीटों को लेकर हुए समझौते के तहत अहमदनगर सीट एनसीपी को मिलनी थी। वहीं, सूत्रों का कहना है कि राधाकृष्ण को पार्टी में जो जगह मिलनी चाहिए, वह नहीं मिलती थी। इन दोनों कारणों को राधाकृष्ण पाटिल के पार्टी छोड़ने के कथित फैसले के पीछे की वजह माना जा रहा है। हालांकि, इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है।

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले सुजय ने कहा, ‘मैंने यह फैसला अपने पिता के खिलाफ लिया है। मुझे नहीं पता कि मेरे पैरंट्स इस फैसले का कितना समर्थन करेंगे, लेकिन बीजेपी के नेतृत्व में मैं अपना सबकुछ झोंक दूंगा ताकि मेरे माता-पिता गर्व महसूस कर सकें। मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायकों ने मेरे इस फैसले का पूरा समर्थन किया।’

सुजय विखे पाटील के बीजेपी में शामिल होने के साथ ही अहमदनगर से कई अन्य प्रमुख नेता और विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। मौजूदा संकेतों के अनुसार, सुजय विखे पाटील को शायद अहमदनगर लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़वाया जा सकता है। अहमदनगर को प्रसिद्ध विखे-पाटील परिवार का गढ़ माना जाता है और सुजय इस परिवार की चौथी पीढ़ी हैं।

 


 348 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *