उद्धव करेंगे कोस्टल रोड का भूमिपूजन

मुंबई। मुंबई की चर्चित कोस्टल रोड के भूमिपूजन का शुभ मुहूर्त निकल गया है। रविवार 16 दिसंबर को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शाम 4 बजे नेपियंसी रोड स्थित अमरसंस गार्डन के पास भूमि पूजन करेंगे। उसी दिन दोपहर में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे वरली में उन कोली समुदाय से मिलेंगे, जो कोस्टल रोड का विरोध कर रहे हैं। इधर, भारतीय जनता पार्टी ने समारोह से दूरी बना रखी है।

महाराष्ट्र सरकार में सत्ताधारी दल बीजेपी और शिवसेना के बीच एक दूसरे को पछाड़ने की होड़ लगी है। मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग और मेट्रो रेल का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 18 दिसंबर को करने वाले है। इसकी अधिकृत घोषणा होते ही शिवसेना ने कोस्टल रोड के भूमिपूजन करने का निर्णय लिया। मोदी के भूमिपूजन समारोह से दो दिन पहले ही शिवसेना ने आनन-फानन में कोस्टल रोड के भूमिपूजन का निर्णय लिया।

शुक्रवार की शाम तक कार्यक्रम को लेकर गफलत की स्थिति बनी रही। देर रात बीएमसी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की, लेकिन विस्तृत जानकारी उनके पास भी नहीं थी। इतना बताया गया कि उद्धव ठाकरे और उनके बेटे युवा नेता आदित्य ठाकरे कोस्टल रोड का भूमिपूजन करेंगे। समारोह को सफल बनाने के लिए शिवसेना अपनी पूरी ताकत लगाने वाली है, ताकि राजनीतिक ताकत दिखाई जा सके।

आगामी चुनावों को देखते हुए राजनीति सक्रियता बढ़ गई है। रविवार की शाम उद्धव ठाकरे जिस वक्त कोस्टल रोड का भूमिपूजन करेंगे, उससे चंद घंटे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे वरली स्थित उन कोली समुदाय से मिलने वाले हैं, जो कोस्टल रोड का विरोध कर रहे हैं। दरअसल, मुंबई के मूल निवासी व मछली मारने का व्यवसाय करने वाले मछुआरे यानी कोली समुदाय के लोग कोस्टल रोड का विरोध कर रहे हैं।

उनका कहना है कि कोस्टल रोड के कारण उनके मछली मारने के कारोबार पर विपरीत असर पड़ेगा। इनसे मिलकर राज ठाकरे विरोध के स्वर बुलंद करेंगे। ऐसा माना जा रहा है। दरअसल, वरली मतदान क्षेत्र पर कोली समुदाय का प्रभाव है। उसका राजनीतिक फायदा राज ठाकरे उठाना चाहते हैं।

कोस्टल रोड बनाने का काम दो चरणों में होने वाला है। पहला भाग दक्षिण मुंबई में सागर के किनारे बनाया जाएगा, जबकि अगला हिस्सा बांद्रा से वर्सोवा तक सी लिंक के माध्यम से तैयार होगा। वर्सोवा से आगे फिर रोड का निर्माण होगा। मुंबई महानगरपालिका में शिवसेना की सत्ता है और शिवसेना अध्यक्ष ठाकरे ही भूमिपूजन कर रहे हैं। भूमिपूजन समारोह से बीजेपी ने दूरी बना रखी है।

 


 491 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *