30 नवंबर तक चलेगा CISF का क्रिकेट टूर्नामेंट

मुश्ताक खान/ मुंबई। सीआईएसएफ के स्वर्ण जयंती के अवसर पर क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन आरसीएफएल के टाउनशिप स्थित स्पोर्ट्स क्लब में चल रहा है। इस टूर्नामेंट का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने सिक्का उछाल कर किया। 20-20 ओवरों के इस टूर्नामेंट में एमबीपीटी का मुकाबला एमटीएनएल से हुआ। इस अवसर पर सम्मानीय अतिथि सी एस नायक सीईओ (एमसीए मुंबई), संजय कुमार (सीआईएसएफ आईजी), कमांडेट रूची आनंद के अलावा गणमान्य मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ की आरसीएफएल इकाई द्वारा स्वर्ण जयंती के अवसर पर चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट 30 नवंबर तक चलेगा। 20-20 ओवरों के इस टूर्नामेंट में मुंबई की कुल 8 टीमों को जगह मिली है। 27 से 30 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला एमबीपीटी के साथ एमटीएनएल का हुआ। यहां एमबीपीटी की टीम ने एमटीएनएल को हरा दिया।

बता दें कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) अपने स्वर्ण जयंती समारोह का जश्न मना रहा है। बता दें कि लगातार एक वर्ष तक चलने वाले इस स्वर्ण जयंती में विभिन्न रुप से अपनी सेवाएं दे रही है। इनमें वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, अंगदान, स्वास्थ्य चेकअप, नेत्र जांच शिविर, ड्रग्स जागरूकता तथा स्वच्छता ही सेवा जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यों को बखूबी अंजाम दे रही है।

क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रथम स्थान पाने वाली टीम को रु 50,000/- नगद एवं रनर अप स्थान पाने वाली टीम को रु 25,000/- नगद पुरस्कार दिया जाएगा। स्वर्ण जयंती को सफल बनाने में सीआईएसएफ की नीलिमा रानी सिंह, जी एस आर राजू, श्रीमती रुची आनंद, पी एस रावत, सुनील एस कुलकर्णी, मुश्ताक शेख, अनिल पोकलेस समारोह को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।




 529 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *