गांधी जयंती पर CISF का स्वच्छता अभियान

मुश्ताक खान/ मुंबई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर सीआईएसएफ के जवानों ने नवी मुंबई के वाशी सेक्टर 11 स्थित राजीव गांधी जोर्गस पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया। सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट विनोद कुमार चौरसिया और सहायक कमांडेंट आर के दास के नेतृत्व में सैकड़ों जवानों ने पार्क की सड़कों के अलावा समुद्री किनारों की भी सफाई की।

मिली जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ का स्वर्ण जयंती वर्ष मुंबई सहित देश के विभिन्न शहर व राज्यों में महापर्व की तरह मनाया जा रहा है। इसके तहत एचपीसीएल और बीपीसीएल इकाई द्वारा नवी मुंबई के मिनी शी शोर जुहूगांव स्थित राजीव गांधी जोर्गस पार्क में भी साफ सफाई की गई।

मिली जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान पेट्रोलियम एंड केमिकल्स लिमिटेड (एचपीसीएल), भारत पेट्रोलियम एंड केमिकल्स लिमिटेड (बीपीसीएल) के सीनियर कमांडेंट विनोद कुमार चौरसिया के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इस अवसर पर इंस्पेक्टर परवेज नूर भी अपनी टीम के साथ मौजूद थे। सीनियर कमांडेंट विनोद चौरसिया ने बताया की केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 50वें वर्षगांठ को महापर्व की तरह 10 मार्च 2018 से 10 मार्च 2019 तक लगातार मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया की केऔसुब (सीआईएसएफ) का गठन 10 मार्च 1969 में महज 3000 कर्मियों से की गई थी।

लेकिन मौजूदा समय में यहां 1 लाख 55 हजार जवान देश के सभी हवाई अड्डों के अलावा अतिसंवेदनशील, प्रतिष्ठानों, औद्योगिक एवं सार्वजनिक क्षेत्रों की सुरक्षा में तैनात हैं। जो कि न केवल मेरे लिए बल्कि देश के लिए गर्व की बात है। सीआईएसएफ की उत्पत्ति, विकास और स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह तथा स्वच्छता ही सेवा के महत्व पर आगे भी कार्यक्रम चलता रहेगा।

 555 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *