युवक को सीआईएसएफ के जवानों ने बचाया

संवाददाता/ मुंबई। मंगलवार की शाम करीब पैने सात बजे रेलवे के ओवर हेड हाई वोल्ट बिजली की चपेट में आने से गणेश गौतम मोरे (15) नामक युवक बुरी तरह जल कर जख्मी हो गया। यहां ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने जख्मी युवक को हॉस्पिटल ले जाने के लिए डायल 108 पर कई बार कॉल किया। लेकिन कोई एंबुलेंस सहायता नहीं मिली। इस दौरान हाई वोल्ट बिजली की तार से जले मोरे की हालत बिगड़ती जा रही थी। उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट अक्षय उपाध्याय (Assistant Commandant of CISF Akshay Upadhyay) ने आनंन फानंन में अपनी निजी कार में उसे उठा कर सायन हॉस्पिटल पहुंचाया।

सीआईएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सायन हॉस्पिटल (Sion Hospital) के बनिंग वार्ड के डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि गणेश गौतम मोरे नामक युवक 80 प्रतिशत जल चुका है। उसे बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब पौने सात बजे आरसीएफ कंपनी की सुरक्षा दिवार से सटे रेलवे का ट्रांबे यार्ड है। यह इलाका लाल डोंगर से काफी करीब है। इस यार्ड के साइडिंग में एक माल गाड़ी खड़ी थी।

मालगाड़ी पर गणेश गौतम मोरे नामक युवक क्यों गया, इसकी जांच आभी बाकी है। बताया जाता है कि रेलवे के ट्रांबे यार्ड से करीब 100 मीटर की दूरी पर आरसीएफ कंपनी की सुरक्षा दिवार है। यहां हर समय सीआईएसएफ के जवान तैनात रहते हैं। जबकि रेलवे के यार्ड में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। बहरहाल सीआईएसएफ के एक जावान की नजर यार्ड में हाई वोल्ट बिजली के तार से मोरे को जद्दोजहद करते देखा, इसकी जानकारी उसने अपने नियंत्रण कक्ष को दी।

इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर इंस्पेक्टर आरती राव और एएसआई बी के केवाले इन सभी ने युवक को माल गाड़ी से गिरते देखा। फिर अपने उच्च अधिकारियों की दी। फिर मदद के लिए डॉयल 108 पर कई बार कॉल किया। लेकिन उन्हें एंबुलेंस सहायता नहीं मिली। इतनी देर में सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट अक्षय उपाध्याय घटना स्थल पर पहुंचे और आनंन फानंन में उन्होंने जख्मी हालत में मोरे को उठा कर अपनी निजी कार में सायन हॉस्पिटल पहुंचाया। समाचार लिखे जाने तक मोरे की हालत में थोड़ा सुधार देखा गया।

 520 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *