सड़क पर कचरा फेंकने पर 15 हजार जुर्माना

साभार/ भिवंडी। मुंबई में शहर की साफ-सफाई को लेकर भिवंडी महानगरपालिका ने सख्त रवैया अपना लिया है। अब शहर की सड़कों या सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डालकर घनकचरा व्यवस्थापन के नियमों का उल्लंघन करने वालों को 15 हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा।

महानगरपालिका सूत्रों के अनुसार, सूखा एवं गीला कचरा अलग न करने वाले व्यक्तियों से पहली बार 50 रुपये, दूसरी बार 100 रुपये और तीसरी बार 150 रुपये अर्थदंड लगाया जाएगा। इसी तरह सार्वजनिक स्थानों अथवा सड़क के किनारे कचरा फेंकने वाले व्यक्ति से पहली बार तीन हजार रुपये आर्थिक दंड लिया जाएगा। यही गलती दोबारा करने पर उससे छह हजार रुपये और फिर तीसरी बार करने पर उससे नौ हजार रुपये दंड लिया जाएगा। इन सबसे इतर तीन बार कचरा डालने के बाद भी यही अपराध जानबूझकर किए जाने पर प्रत्येक बार उससे 15 हजार रुपये का दंड लिया जाएगा।

इसी तरह खुले स्थानों पर कचरा जलाने वालों से हर बार 500 रुपये दंड लिया जाएगा। इसी तरह सार्वजनिक सभा एवं समारोह आदि समाप्त होने के चार घंटे के अंदर यदि सभास्थल की सफाई विधिवत तरीके से नहीं की गई, तो कार्यक्रम की अनुमति के समय जमा की जमानत की रकम जब्त कर ली जाएगी।

महानगरपालिका सूत्रों के मुताबिक, नगर विकास विभाग द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए शहर में जहां आवश्यक हो वहां कचरे का डिब्बा रखने, कचरा संकलन केंद्र खोलने, सूखा कचरा वर्गीकरण केंद्र बनाने, कचरा उर्वरक केंद्र बनाने सहित झोपड़पट्टी इलाकों में पर्याप्त शौचालय बनाने एवं उसकी जानकारी नागरिकों को देने के लिए होर्डिंग लगाने का आदेश पालिका को दिया गया है। इसी तरह शहर के नागरिकों द्वारा सूखा एवं गीला कचरा अलग करने के बाद समय सारिणी के अनुसार उसे उठाने के लिए न आने वाले महानगरपालिका कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का आदेश दिया है।

 


 885 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *