मनपा अस्पतालों में रूकी दवाओं की आपूर्ति

मुंबई। मुंबई में मनपा के तहत आने वाले अस्पतालों में गुरुवार से दवाओं की किल्लत हो सकती है क्योंकि आपूर्तिकर्ताओं ने अस्पतालों को दवा की आपूर्ति बंद कर दी है। एक आपूर्तिकर्ता को मंगलवार को काली सूची में डाले जाने के विरोध में उन्होंने यह कदम उठाया है। बृहन्नमुंबई नगरपालिका परिषद (मनपा) ने बुधवार को कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है और अस्पतालों के पास पर्याप्त मात्रा में दवाएं हैं। निकाय अस्पतालों में दवा आपूर्ति के 90 फीसदी हिस्से पर ऑल इंडिया फूड एंड ड्रग लाइसेंस होल्डर एसोसिएशन (एआईएफडीएलएच) का नियंत्रण है।

संस्था का कहना है कि दवाओं की किल्लत गुरुवार से महसूस होगी। एआईएफडीएलएच अध्यक्ष अभय पांडेय ने बुधवार को आरोप लगाया कि मनपा ने बिना किसी गलती के एक ईमानदार आपूर्तिकर्ता को काली सूची में डाल दिया है। उन्होंने कहा, हम सामान्य तौर पर गलत करने वाले आपूर्तिकर्ता को काली सूची में डालने पर विरोध नहीं करते। लेकिन इस मामले में कोई गलती नहीं थी।

पांडेय ने कहा कि एआईएफडीएलएच के 44 सदस्य हैं जो पूरे शहर में 24 अस्पतालों और 33 प्रसूति गृहों और 178 डिस्पेंसरियों को दवाओं की आपूर्ति करते हैं। वहीं अपर नगर आयुक्त अश्विनी जोशी ने कहा कि उनके पास इस तरह के किसी कदम की जानकारी नहीं है।

 353 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *