मुंबई। वाशीनाका स्थित खालसा बार के सामने से बेस्ट बस स्टॉप को हटाकर फ्री वे ब्रिज के नीचे स्थानांतरित करने की मांग को लेकर भाजपा द्वारा 5 जुलाई को हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। क्योंकि यहां बसें तो हैं लेकिन बस स्टॉप के नाम पर सिर्फ एक खंभा है। बेस्ट बस स्टॉप संख्या 26183 को स्थानांतरित करने की मांग वर्षो से विभिन्न सामाजिक संगठनों व दलों द्वारा किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के चेंबूर विधानसभा अध्यक्ष राहुल वालंज के नेतृत्व में दक्षिण मध्य मुंबई जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर, वार्ड क्रमांक 145 के नगरसेवक महादेव शिवगण आदि आज हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। क्योंकि यहां बस स्टॉप के नाम पर महज एक खंभा लगा है। वाशीनाका के इस स्टॉप से मुंबई के हर दिशा में जाने वाली बसें मिलती हैं।
बार के सामने खुले रोड पर बस स्टॉप होने के कारण छात्र, छात्राएं, बच्चे, जवान, बूढ़े, महिला एवं पुरुष यात्रियों को मौसम के प्रतिकुल मार झेलनी पड़ती है। गर्मी के मौसम में कड़ी धूप का सामना करना पड़ता है। वहीं मानसून में बस यात्रियों को बारिश के मौसम में भीगना भी पड़ता है। बस स्टॉप के स्थानांतरण के मुद्दे पर कई पत्र दिए जा चुके हैं लेकिन बेस्ट प्रशासन कुंभकर्णी की नींद में है। हस्ताक्षर अभियान के आयोजक जिला सचिव भानुदास तुलसुलकर हैं।
473 total views, 3 views today