मतदान के दिन 3 लाख जवान होंगे तैनात

साभार/ मुंबई। राज्य के 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के लिए आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। विशेष पुलिस महानिदेशक व विधानसभा चुनाव के नोडल अधिकारी मिलिंद भारंबे ने बताया कि चुनाव के लिए केंद्र और राज्य की पुलिस समेत 3 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।
गडचिरोली जिले में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के लिए 3 हेलीकॉप्टर और ड्रोन तैनात किया गया है।

मतदान तथा मतगणना के समय किसी भी अनुचित घटना को टालने के लिए राज्य पुलिस दल के 2 लाख पुलिस अधिकारी, कर्मचारी के अलवा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा दल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस दल, नागालैंड महिला पुलिस दल के साथ ही केंद्रीय सुरक्षा दल के 350 कंपनियों, राज्य रिजर्व पुलिस विभाग की 100 कंपनियां, राज्य गृहरक्षक दल के 45 हजार जवानों को तैनात किया गया है।

इसके अलावा अन्य राज्यों के भी 20 हजार पुलिस जवानों की तैनाती कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदाताओं के लिए अत्यावश्यक सुविधाएं जिसमें पानी, बिजली आपूर्ति, ब्रेल भाषा में बैलेट पेपर, शौचालय, दिव्यांग मित्र, आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएंगी। दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर्स और रैंप की व्यवस्था की गई है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से कतार रहेगी. इस बार मतदाताओं की सुविधा के लिए 5400 मतदान केंद्रों को पहली व दूसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट किया गया है। इसके अलावा पहली व दूसरी मंजिल पर मतदान केंद्र उन्हीं स्थानों पर रखे गए हैं जहां पर लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध है। विधानसभा चुनाव के लिए 6.50 लाख कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। इन कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था व शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग को भी तैयार किया गया है।

वोट के लिए 11 पहचान पत्र वैध

  1. पासपोर्ट
  2. ड्रायविंग लाइसेंस
  3. राज्य/केंद्र शासन, व अर्ध सरकारी तथा सार्वजनिक कंपनियों का सचित्र आई कार्ड
  4. फोटो लगा हुआ डाक विभाग या बैंक का पासबुक
  5. पैनकार्ड
  6. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्ट्रेशन का स्मार्ट कार्ड
  7. मनरेगा जॉब कार्ड
  8. स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
  9. फोटो वाला पेंशन कार्ड
  10. सांसद/विधायक/ विधानपरिषद सदस्य द्वारा उपलब्ध कराया गया पहचान पत्र
  11. आधारकार्ड

 650 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *