पवई में जुटा सर्वदलीय नेताओं का कारवां

मुंबई। बिहार के बाद कथित तौर पर एक नया गठबंधन पवई के होटल रेनीसेंस में देखने को मिला, जो कि हकीकत से कोसो दूर है। एक दूसरे की आलोचना करने वाले दिग्गज राजनेताओं का कारवां होटल के मंच पर एक साथ बैठे, पकवानों का जायका लिया और अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा भी हुई, जैसे कि सर्वदलीय सम्मेलन हो। बहरहाल यह मौका बसपा नेता अशोक सिंह के पुत्र चंदन सिंह के तिलक उत्सव का था। होटल रेनीसेंस में आयोजित समारोह में शिवसेना के दिग्गज नेता सांसद संजय राऊत ने हिंदी दोपहर का सामना के संपादक अनिल तिवारी के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

वहीं कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह पूर्व मंत्री व विधायक नसीम खान के साथ मौजूद रहे। भाजपा की महाराष्ठ्र राज्य मंत्री विद्या ठाकुर, उनके पति जय प्रकाश ठाकुर और विधायक आर एन सिंह उत्तर भारतीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष संजय सिंह के साथ उपस्थित थे। इनके अलावा भाजपा विधायक राजहंस सिंह, रमेश ठाकुर, पूर्व मंत्री रमेश दुबे, डॉ. राजेंद्र सिंह, उद्योगपति शारदा सिंह, भवन निर्माता अनिल सिंह, कामगार नेता बीएन सिंह, शिक्षाविद दौलत सिंह पालीवाल, महेश ट्यूटोरियल के दिनेश सिंह, संजय ठाकुर, अमरजीत मिश्रा उपस्थित थे।

दूसरी ओर राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक, पूर्व सांसद संजय पाटील, पूर्व विधायक अभिराम सिंह, पूर्व मंत्री छगन भुजबल के पुत्र विधायक पंकज भुजबल उपस्थित रहे। इसी तरह बसपा सांसद अशोक सिद्धार्थ, महाराष्ट्र प्रभारी प्रमोद रैना, पूर्व विधायक के के सचान, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साखरे ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इनके अलावा उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी एडीजी पी सी मीणा, जौनपुर के कप्तान दिनेश पाल सिंह, साथ ही मछली शहर के दिग्गज सांसद रामचरित्र निषाद, विधायक दिनेश चौधरी, विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू, जौनपुर सपा अध्यक्ष राजबहादुर यादव, टीडी कॉलेज प्रबंधक अशोक कुमार सिंह, होटल व्यवसायी संजय सिंह भाजपा के सतीश सिंह उपस्थित थे।

यही नहीं मुंबई के नवभारत के शहर संपादक ब्रजमोहन पांडेय, दबंग दुनिया के स्थानीय संपादक एस पी यादव, नवभारत टाइम्स के राजकुमार सिंह के साथ उत्तर प्रदेश से हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ आर पी सिंह, जनसंदेश के शशि मोहन सिंह, दैनिक जागरण के सतीश सिंह, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दीपू आदि उपस्थित रहे। साथ ही प्रमुख व्यवसायी केदार भाई, विजय भाई, महेश भाई और संजय अग्रवाल, हितेन भाई समेत कई हस्तियां मौजूद थीं। यही नहीं उत्तर प्रदेश की मिट्टी की सुगंध बिखेरते हुए लोक कलाकार अमर सिंह रघुवंशी ने सबका मनोरंजन किया।




 557 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *