सरकार खरीदेगी एयर इंडिया की इमारत

साभार /मुंबई। राज्य सरकार ने नरीमन पॉइंट स्थित एयर इंडिया की 23 मंजिली इमारत को खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार ने इस इमारत के लिए 1,400 करोड़ रुपए की बोली लगाई है। इसके अलावा जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) और जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने इस संपत्ति के लिए 1,375 व 1,200 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है। राज्य सरकार की बोली इन 2 कंपनियों के मुकाबले ज्यादा है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह डील राज्य सरकार के साथ होगी। पिछले साल दिसंबर में एयर इंडिया ने घाटे से उबरने के लिए इस इमारत की बिक्री का ऑफर रखा था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यदि सब कुछ योजना अनुसार चलता है तो राज्य सरकार जून के अंत तक इसका कब्जा ले सकती है।

राज्य सरकार की योजना एयर इंडिया की इमारत में नया सचिवालय बनाने की है। उनका मानना है कि एक इमारत में सभी कार्यालय के होने से काम की गति बढ़ेगी और इसमें पारदर्शिता आएगी। फ़िलहाल एयर इंडिया इस इमारत के ग्राउंड व 22 वें फ्लोर का उपयोग कर रही है। बाकी के मंजिलों को भाड़े पर दिया गया है जिससे प्रति वर्ष करीब 110 करोड़ रुपए की आमदनी होती है। एयर इंडिया पर इस समय 50,000 करोड़ रुपए का कर्ज है।

 


 271 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *