मनपा की लापरवाही से बुजुर्ग घायल

मुंबई। मनपा की लापरवाही मुंबईकरों के लिए मुसीबत बन गई है। सड़कों के गड्ढे यहां लोगों को चोटिल कर रहे हैं। वरली की रहने वाली एक 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला की खराब सड़क की वजह से दुर्घटना हो गई। महिला का चेहरा चोटिल हो गया और हालत गंभीर है।

वरली की रहने वाली पिम्मी सेठ सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीं। इलाके की सड़क इतनी अधिक खराब है कि उनका पैर एक गड्ढे में गया और वह वहीं गिर पड़ीं। महिला की बेटी प्रिया बॉलीवुड में सिनेमेटोग्राफर है। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। फिल्म एयर लिफ्ट और रिलीज होने जा रही फिल्म सेफ में भी काम किया है। इस फिल्म में अभिनेता सैफअली खान हैं।

प्रिया ने बताया कि उनकी मां वरली वॉकर्स संगठन की सदस्य हैं। उन्होंने खराब सड़क को ठीक कराने के लिए बीएमसी को कई पत्र लिखे। मगर उनकी शिकायत पर किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाया गया। हादसों को दावत दे रही सड़कों की वजह से आए दिन लोगों के चोट लगती है और जान जाती है। मेरी मां गंभीर रूप से घायल है। उनका चेहरा खून से लथपथ हो गया था जब वह गिरी थीं।

लोगों ने हादसे के बाद उन्हें ब्रिज कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। प्रिया ने बताया कि केवल मेरी मां ही नहीं पिछले चार से पांच महीनों के बीच कई बुजुर्ग खराब सड़कों की वजह से हादसों का शिकार हुए हैं। पिछले साल एक बुजुर्ग को चोट लगी थी जो आज तक नहीं चल पा रहे हैं।

 235 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *