18वां झारखंड स्थापना दिवस 22 को

मुश्ताक खान /मुंबई। झारखंड इंटेलेक्चुअल फोरम के बैनर तले 22 नवंबर को 18वां झारखंड स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के लोकनायक व राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री माननीय बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय मंत्री व आरपीआई (ए) के अध्यक्ष रामदास अठावले होंगे। गुरूवार 22 नवंबर 2018 की शाम करीब 5 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ दादर पश्चिम के एन सी केलकर रोड पर स्थित प्लाजा सिनेमा के सामने शिवाजी मंदिर ऑडिटोरियम में होगा।
इस समारोह के आयोजकों के अनुसार 22 नवंबर को 18वां झारखंड स्थापना दिवस को महापर्व के रूप में मनाया जाएगा।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर सम्मानीय अतिथि समीर उरांव (सांसद-राज्यसभा), आईएएस केपी बक्शी, आनंद साहू मिराकल आश्रा चेयरमैन, आईपीएस कृष्णा प्रकाश, आईआरएस हेमंत कुमार तांतीया, उद्योगपति मोहन साव, समाजसेवक प्रदीप प्रसाद, चेयरमैन आरएएफ रिजवान अदातीया, समाजसेवक हाजी दिल मोहम्मद, डॉ. अनिल मुरारकर, इन्कम टैक्स विभाग से मनुलाल बैठा और डॉ. ए शब्बीर आदि गणमान्य इस समारोह में शामिल होने वाले हैं। इस अवसर पर पाश्री मुकुंद नायक द्वारा झारखंड की सांस्कृतिक पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह के आयोजकों में किशोरी राणा, प्रेम कुमार, शमशेर राही, गणेश कृष्णा गुप्ता, अविंद कुमार आर्या आदि हैं। आयोजकों ने मुंबई में रह रहे झारखंडवासियों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पधारें व झारखंड स्थापना दिवस की शान बढ़ाएं।

 


 458 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *